बिजनौर में देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर कार ने ऑटो में मारी टक्कर, दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत

Major Road Accident in Bijnor

Major Road Accident in Bijnor

बिजनौर: Major Road Accident in Bijnor: जिले के धामपुर क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा धामपुर में देहरादून-नैनीताल नेशनल हाईवे पर हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शादी के बाद घर लौट रहे थे परिवार के लोग

मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सवार सभी लोग झारखंड में शादी करके वापस अपने गांव तिबड़ी आ रहे थे। मृतकों में खुर्शीद (65), उसका बेटा विशाल (25), पुत्रवधू खुशी (22), मुमताज (45), रूबी (32) और बुशरा (10) शामिल हैं। इसके अलावा एक ऑटो चालक की भी मौत हो गई है। एक ही परिवार के 6 लोग झारखंड से विशाल की शादी करने के बाद अपने गांव धामपुर तिबड़ी आ रहे थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ। ये सभी लोग मुरादाबाद में ट्रेन से उतरकर ऑटो बुक की और उसे से अपने गांव जा रहे थे। 

Major Road Accident in Bijnor

क्रेटा ने ऑटो में मारी टक्कर

धामपुर नगीना मार्ग पर फायर स्टेशन के पास पीछे से एक क्रेटा कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस टक्कर से ऑटो सवार एक ही परिवार के सभी 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं ऑटो चालक की भी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। हादसे में घायल क्रेटा सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी और अमन को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी अभिषेक झा भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी दी।

एसपी ने दी जानकारी

बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "सुबह-सुबह सूचना मिली कि एक ऑटो और कार में टक्कर हो गई है। कार ने ऑटो को टक्कर मार दी और ऑटो में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई। ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार चालक का भी इलाज चल रहा है।"

Major Road Accident in Bijnor

सीएम ने जताया शोक

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।'