BREAKING
प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा; बोलीं- पहली बार अपने लिए वोट मांग रही, राहुल गांधी बोले- यहां 2-2 सांसद होंगे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हरियाणा का एक और युवक गिरफ्तार; यह भी कैथल का रहने वाला, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की नियुक्ति; जानिए किस HCS अफसर को चार्ज, सरकार ने अतिरिक्त तौर पर ज़िम्मेदारी दी हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को Diwali गिफ्ट; सरकार ने महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा, देखें आदेश हरियाणा में साक्षी मलिक पर बबीता फोगाट का पलटवार; आरोपों पर कहा- तुमको कुछ न मिला.., ईमान बेच गई, तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हरियाणा का एक और युवक गिरफ्तार; यह भी कैथल का रहने वाला, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा

Baba Siddique Murder Accused

Mumbai Crime Branch Arrest Another Accused In Baba Siddique Murder Case

Baba Siddique Murder Accused: महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री और NCP (अजित पवार) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी की गिरफ्तारी की है। आरोपी की पहचान अमित कुमार (29 वर्ष) के रूप में बताई जा रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी अमित भी हरियाणा के कैथल जिले का रहने वाला है।

हरियाणा के कैथल जिले से ये दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले कैथल जिले के ही शूटर गुरमेल सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि, आरोपी अमित की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सबसे पूछताक्ष की जा रही है। पुलिस जल्द ही मुख्य सरगना तक पहुंच जाएगी।

गोलियां चलाने वाले 3 शूटरों में अभी 2 ही गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी पर 3 शूटरों ने गोलीबारी की थी। जिसके बाद मौके से ही दो शूटरों गुरमेल बलजीत सिंह (23) और धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस तीसरा शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा फरार होने में कामयाब हो गया। जो कि मुख्य शूटर भी माना जाता है। इसके अलावा बाबा सिद्दीकी हत्या की साजिश में शामिल दो अन्य आरोपी भी फरार हैं। एक लॉरेंस गैंग द्वारा हत्या की जिम्मेदारी लेने की पोस्ट करने वाला शुभम सोनकर और दूसरा मोहम्मद जीशान अख्तर है।

जीशन अख्‍तर, बाबा सिद्दीकी हत्‍याकांड का मास्‍टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस को शक है कि शुभम लोंकर इस हत्‍याकांड के मास्‍टरमांइड जीशन और शूटर्स के बीच की कड़ी है। जहां शुभम लोंकर ने ही धर्मराज, गुरमेल और शिवा को बाबा सिद्दीकी की मौत की सुपारी दी थी तो वहीं जीशान अख्तर ही वह शख्स है जो गुरमेल धर्मराज और शिवकुमार को लॉजिस्टिक सपोट के साथ-साथ बाबा सिद्दीकी की हर एक मूवेमेंट की अपडेट दे रहा था। मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि जीशान अख्तर जेल में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों के संपर्क में आया था।

''सलमान खान की हेल्प जो भी करेगा, वो अपना हिसाब रखे''; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली

बेटे के दफ्तर के पास उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री और NCP (अजित पवार) गुट के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की जिस वक्त हत्या की गई। वह बांद्रा ईस्ट में अपने बेटे दफ्तर के पास मौजूद थे। तभी अचानक उनपर शूटर शिवा, धर्मराज और गुरनैल ने गोलीबारी कर दी। इस दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट और सीने में तीन से चार गोलियां लगीं। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया। बाबा सिद्दीकी की इस प्रकार हत्या से पूरे महाराष्ट्र में खलबली मची हुई है।


बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के हत्यारों को फांसी होगी; महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा- सभी को फंदे पर लटकाएंगे, लॉरेंस गैंग पर बड़ा बयान

इस तरह तैयार की गई बाबा सिद्दीकी हत्‍या की पूरी स्क्रिप्‍ट

मुंबई पुलिस ने बताया कि, गोलबारी करने वाले आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी, वे डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और पुणे में रहकर उन पर नज़र रख रहे थे। आरोपियों को इस काम के लिए पहले से पैसे दिए गए थे। उन्हें कुछ दिन पहले ही हथियारों की डिलीवरी मिली थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9.9 एमएम की 2 पिस्तौल मिलीं हैं और 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''; लॉरेंस गैंग के 'करीबी' का मैसेज- यह काम नहीं किया तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

गोलीबारी करने से पहले मिर्च स्प्रे करने वाले थे मगर...

मुंबई पुलिस ने बताया कि, आरोपी मिर्च स्प्रे लेकर आए थे, पहले तो आरोपी स्प्रे करने वाले थे और फिर फायरिंग करने वाले थे लेकिन तीसरे आरोपी शिव कुमार गौतम ने सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बाबा सिद्दीकी के साथ तीन कांस्टेबल थे और घटना के वक्त भी तीन कांस्टेबल वहां थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए। वहीं बाबा सिद्दीकी को गोलियां लगने के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।