घरों का ताला तोडक़र चोरी करने वाले 3 गिरफ्तार सोने-चांदी का सामान बरामद, 44 मामले हैं दर्ज 

3 arrested for breaking the locks of houses and stealing gold and silver items recovered

3 arrested for breaking the locks of houses and stealing gold and silver items recovered

3 arrested for breaking the locks of houses and stealing gold and silver items recovered- नोएडा। नोएडा पुलिस ने घरों में ताला तोडक़र चोरी करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के और नगद पैसे बरामद हुए हैं। इन शातिर बदमाशों पर नोएडा के अलग-अलग थानों में 44 मामले दर्ज हैं। यह तीनों बदमाश अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर बंद घरों की रेकी करते थे और उसके बाद उस घर के आने जाने वालों का टाइमिंग नोट करते थे। इसके बाद यह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनका एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। 

नोएडा के सेक्टर 20 पुलिस ने बताया है कि बीती रात में घरों का ताला तोडक़र चोरी करने वाले 3 शातिर चोर अक्षय, सोनू और विशाल को सेक्टर 27 से गिरफ्तार किया गया है। इनका एक साथी भोला निवासी गाजियाबाद फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। यह चारों एक गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।

पुलिस ने बताया है कि अक्षय पर अलग अलग थानों में 20, सोनू पर 6 और विशाल पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। इनके पास से सोने और चांदी के आभूषण और 69 नोट 500-500 के कुल 34500 रुपये व एक सफेद ट्राली बैग बरामद हुआ है। यह चोर कई महीनों से अलग-अलग इलाकों में घरों के ताले तोडक़र उनमें चोरियां करते आ रहे थे। यह जब चोरी करते थे तो एक साथ तीन से चार मकानों को निशाना बनाते थे। चोरी करने का इनका एक अलग तरीका होता है। पहले यह दो-तीन दिन तक मकान की रेकी करते हैं। उसके बाद यह उसे घर में चोरी करने जाते हैं।