महाराष्ट्र में हेलीकॉप्टर क्रैश, भयानक PHOTOS: 2 पायलट समेत 3 लोगों की मौत, पुणे के पास से उड़ान भरी, कुछ देर बाद हादसा

Maharashtra Helicopter Crash 3 People Killed Including 2 Pilots

Maharashtra Helicopter Crash 3 People Killed Including 2 Pilots

Maharashtra Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में 2 पायलट समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था। बताया जाता है कि, हेलीकॉप्टर ने पिंपरी-चिंचवाड़ के बावधान से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर अचानक जमीन आ गिरा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर के चीथड़े उड़ गए और आग लग गई। वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और उस दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर ली गई।

Maharashtra Helicopter Crash 3 People Killed Including 2 Pilots

 

2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पिंपरी-चिंचवाड़ के डीसीपी विशाल गायकवाड़ ने कहा कि, आज हेरिटेज एविएशन के एक निजी हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड हेलीपैड बावधान से उड़ान भरी थी। सुबह 7.30 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद हमें इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। दुर्घटना में 2 पायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। डीसीपी ने कहा कि, हादसे की DGCA इसकी जांच करेगा। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे तकनीकी कारण है या कुछ और।

Maharashtra Helicopter Crash 3 People Killed Including 2 Pilots

 

आग बुझाने के लिए पहुंची दमकल की टीम

हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची थी। दमकल के एक अधिकारी ने कहा कि, हमें सूचना मिली कि ऑक्सफोर्ड हेलीपैड के बहुत करीब एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हमने पीएमआरडीए अग्निशमन विभाग और एमआईडीसी को भी बुलाया। हमने 2 बचाव वाहनों के साथ 4 अग्निशमन वाहन भेजे। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने देखा कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त था और आग लगी हुई थी।

Maharashtra Helicopter Crash 3 People Killed Including 2 Pilots