केजरीवाल के स्वागत में पटाखे फोड़ने पर FIR; दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, तिहाड़ से छूटने पर जश्न मनाया था

CM Arvind Kejriwal Welcomed Crackers Bursts Delhi Police FIR Files

CM Arvind Kejriwal Welcome Crackers Bursts Delhi Police FIR Files

Arvind Kejriwal Crackers Bursts: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। बीते शनिवार शाम केजरीवाल को जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं और समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ जमकर जश्न मनाया। केजरीवाल के स्वागत में दनादन पटाखे भी फोड़े गए। जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई भी कर दी।

दरअसल, दिल्ली में पटाखे बैन हैं और ऐसे में पटाखे फोड़े जाने पर दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि, केजरीवाल के स्वागत में बीती रात सीएम आवास पर ताबड़तोड़ पटाखे फोड़े गए। जमकर हुई इस आतिशबाजी पर दिल्ली पुलिस ने स्वता संज्ञान लिया और थाना सिविल लाइंस में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

10 लाख के बेल बॉन्ड पर केजरीवाल को जमानत

मालूम रहे कि, शराब नीति घोटाले को लेकर CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 10 लाख के बेल बॉन्ड पर जमानत दी है। इसके साथ ही केजरीवाल पर कई शर्तें भी लगाई गईं हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि, केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे और जब तक उन्हें छूट नहीं दी जाती है, तब तक वह ट्रायल कोर्ट के समक्ष सभी सुनवाई के लिए उपस्थित रहेंगे। जांच में उन्हें पूरा सहयोग करना होगा। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री कार्यालय या सचिवालाय नहीं जा सकेंगे और न ही कोई सरकारी फाइल साइन नहीं कर पाएंगे। ज्ञात रहे कि, इससे पहले ईडी की गिरफ्तारी में अन्तरिम जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल पर इसी तरह की शर्तें लगाईं थीं।