रे०सु०ब० उत्तर रेलवे की अम्बाला पोस्ट द्वारा 4 करोड 50 लाख रूपये के सोने के आभूषणों की बरामदगी

Gold Jewellery Recovered by Ambala Post

Gold Jewellery Recovered by Ambala Post

Gold Jewellery Recovered by Ambala Post: दिनांक 10.09.24 को हरियाणा व जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त / बड़ौदा हाउस के मार्गदर्शन व श्रीमान  वरि o मंडल सुरक्षा आयुक्त/ अंबाला और श्रीमान सहायक सुरक्षा आयुक्त/ अपराध/ बड़ौदा हाउस के दिशा निर्देशन में रेo सुo बo अंबाला कैंट निरीक्षक जावेद खान मय स्टाफ, अपराध आसूचना शाखा निरीक्षक प्रशांत कुमार एवं मण्डल द्वारा गठित टीम ने  संयुक्त रूप से गाड़ी स 13006  को चेक किया गया जिसके A1 , B1 व B3 कोच में बैठे 04 व्यक्तियों को चैकिंग के लिए कहा तो वो अपना समान बैग को चेक करवाने से मना करने लगे और चैकिंग का विरोध करने लगे कि हमारे बैग में गोल्ड की ज्वैलरी व गोल्ड प्लेटेड आर्टिफिशियल ज्वैलरी है जिस पर दो स्वतंत्र गवाह के समक्ष चारो व्यक्तियों के पिट्ठू बैग, डफल बैग चेक किए तो उसके अंदर से गोल्ड ज्वैलरी मात्रा 8.884 किलोग्राम ग्रास वेट व गोल्ड प्लेटेड आर्टिफिशियल ज्वैलरी मात्रा 5.418 किलोग्राम ग्रास वेट  मिला जिसे सभी की मौजूदगी में सर्व सील मोहर किया गया बाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अंबाला छावनी पर मुकदमा अपराध संख्या - 1223/24 & 1226/24 अंतर्गत धारा 146 दिनांक- 11.09.24 दर्ज किया गया ।  

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अम्बिका नाथ मिश्र ने भी उपरोक्त पाए गए आभूषणों का अवलोकन किया एवं रे०सु०ब० की टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया| 

04.900 किलोग्राम फाईन गोल्ड से बने आभूषण कुल कीमत (बाजार भाव) तथा कृत्रिम आभूषनों की बाज़ार मूल्य लगभग 4 करोड़ 50 लाख है जिसे गवाहों एवं इनकम टैक्स के अधिकारीयों के समक्ष सील मुहर कर के सुरक्षित रखा गया है |

यह भी पढ़ें:

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके; पाकिस्तान रहा केंद्र, वहां तेज हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता इतनी ज्यादा

खुशखबरी! 15 हजार भारतीयों को नौकरी देगी इजरायल सरकार, दो लाख रुपए तक होगी सैलरी

BJP में अहम नियुक्तियां; वरिष्ठ नेता सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर में पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया, अन्य नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी