पूजा के दौरान यात्रियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए, पू. सी. रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

Eastern Railway is running Puja Special trains

Eastern Railway is running Puja Special trains

मालीगांव, 07 सितंबर, 2024: Eastern Railway is running Puja Special trains: पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आगामी पूजा सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। पूजा स्पेशल ट्रेनें कटिहार – अमृतसर - कटिहार, रंगापाड़ा नॉर्थ - प्रयागराज जंक्शन - रंगापाड़ा नॉर्थ और नारंगी –गोरखपुर - नारंगी के बीच चलेंगी।

18 सितंबर से 27 नवंबर, 2024 तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक बुधवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 (कटिहार-अमृतसर) कटिहार से 21:00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 20 सितंबर से 29 नवंबर, 2024 तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 (अमृतसर-कटिहार) अमृतसर से 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, दरभंगा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बरेली, रूड़की और जलंधर सिटी स्टेशनों से होकर चलेगी।

29 सितंबर से 01 दिसंबर, 2024 तक प्रत्येक रविवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05831 (रंगापाड़ा नॉर्थ - प्रयागराज जंक्शन) रंगापाड़ा नॉर्थ से 09:00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन 12:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 30 सितंबर से 02 दिसंबर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05832 (प्रयागराज जंक्शन - रंगापाड़ा नॉर्थ) प्रयागराज जंक्शन से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रंगापाड़ा नॉर्थ 22:50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दस - दस फेरों के लिए चलेगी। अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, न्यू बंगाईगांव, फकिराग्राम, न्यू जलपाईगुड़ी, आलुआबाड़ी रोड, नवगछिया, खगड़िया जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र और बक्सर स्टेशनों से होकर चलेगी।

03 से 24 अक्टूबर, 2024 तक प्रति गुरुवार को, एक अन्य फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी - गोरखपुर) नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर 13:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, 04 से 25 अक्टूबर, 2024 तक प्रति शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर - नारंगी) गोरखपुर से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, कोकराझार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, बरौनी जंक्शन, सोनपुर, छपरा और सीवान जंक्शन स्टेशनों से होकर जाएगी।

इन ट्रेनों के ठहराव और समय-सारणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे विभिन्न समाचार पत्रों और पू. सी. रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अधिसूचित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले विवरण की जाँच कर लें।

यह भी पढ़ें:

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारियों की नियुक्ति, देखे किसे क्या मिली जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में रेल हादसा; इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, यात्रियों में मचा हड़कंप, जबलपुर स्टेशन से कुछ ही दूरी पर थी ट्रेन

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की खबर, तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग