सुप्रीम कोर्ट में CJI चंद्रचूड़ देख रहे फिल्म 'लापता लेडीज'; बाकी जजेज भी अपनी-अपनी पत्नी के साथ देखने बैठे, आमिर खान को बुलाया गया

Film Laapataa Ladies Screening in Supreme Court CJI DY Chandrachud Watch

Film Laapataa Ladies Screening in Supreme Court CJI DY Chandrachud Watch

Laapataa Ladies Screening in SC: फिल्म 'लापता लेडीज' रिलीज होते ही लोगों के बीच सुर्खियों में बनी रही। देखने वालों को फिल्म खूब पसंद आई। फिल्म ने आज के समाज के बीच जिस तरह से एक अलग कहानी प्रदर्शित की। उससे लोग फिल्म की तरफ खिंचे चले गए। 'लापता लेडीज' की सफलता का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि, अब यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी अदालत में प्ले हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट में फिल्म 'लापता लेडीज' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। फिल्म को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ समेत सुप्रीम कोर्ट के बाकी जजेज भी अपनी-अपनी पत्नी के साथ देखने बैठे हैं। वहीं इस मौके पर फिल्म निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर खान भी बुलाये गए हैं। वो भी CJI चंद्रचूड़ और बाकी जजों के साथ फिल्म देख रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के अधिकारी फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किये गए है।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में फिल्म 'लापता लेडीज' की स्क्रीनिंग 'लैंगिक संवेदनशीलता' के तहत हो रही है। फिल्म की स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के ऑडिटोरियम में रखी गई है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कोर्ट की नियमित कार्यवाही के बाद 4:15 बजे से शुरू की गई है। फिल्म 6:20 बजे तक दिखाई जाएगी। फिल्म खत्म होने के बाद आमिर खान और किरण राव के साथ CJI चंद्रचूड़ और बाकी जजों की बातचीत होगी।

सुप्रीम कोर्ट में फिल्म स्क्रीनिंग का नोटिस हुआ था जारी

एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में फिल्म स्क्रीनिंग का नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में लिखा था, 'भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के पचहत्तरवें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों के हिस्से के रूप में 'लैंगिक समानता' के विषय पर आधारित फिल्म 'लापता लेडीज' शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 को प्रशासनिक भवन परिसर के सी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में दिखाई जाएगी। फिल्म का निर्देशन करने वाली सुश्री किरण राव और निर्माता श्री आमिर खान भी स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहेंगे।

Film Laapataa Ladies Screening in Supreme Court CJI DY Chandrachud Watch

 

फिल्म 'लापता लेडीज' में कलाकारों ने भी छोड़ी अलग छाप

फिल्म 'लापता लेडीज' की कहानी जहां ध्यान आकर्षित करने वाली थी तो वहीं कहानी में पिरोये गए कलाकार भी अपने किरदार से अलग छाप छोड़ते हुए दिखे। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में नजर आये। साथ ही रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ओटीटी पर भी सफल रही।

Film Laapataa Ladies Screening in Supreme Court CJI DY Chandrachud Watch

Film Laapataa Ladies Screening in Supreme Court CJI DY Chandrachud Watch