2 हाथियों में 'महायुद्ध' से हड़कंप.. VIDEO; उत्सव के दौरान अचानक भिड़े, कई लोगों की जान खतरे में पड़ी, भीड़ में हुई भगदड़

Kerala Two Elephants Fight Clash Video Viral News

Kerala Two Elephants Fight Clash Video Viral News

Elephants Fight Video: गलियों और सड़कों में सांडों की लड़ाई तो आपने अक्सर देखी होगी। सांडों की लड़ाई भयभीत कर देती है। लेकिन जरा सोचिए कि जब 2 महाबली हाथी आपस में टकरा रहे हों तो क्या होगा?

दरअसल, सोशल मीडिया पर 2 हाथियों में 'महायुद्ध' का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो डरा देने वाला है। दोनों हाथी भीषण रूप से एक-दूसरे पर हावी हैं। इस बीच आसपास मौजूद लोगों की भीड़ में जाने बचाने के लिए भगदड़ मची हुई है। दूसरी तरफ दोनों हाथियों को सुरक्षा टीमों द्वारा कंट्रोल में लाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हाथी हैं कि वह लड़ाई में आगे भागते जा रहे हैं और उत्पात मचाते हुए सब तहस-नहस करने में आमादा हैं।

उत्सव में लाए गए थे हाथी, अचानक एक सनक गया

हाथियों की लड़ाई का वीडियो केरल के त्रिशूर का बताया जा रहा है। जहां कल रात पारंपरिक उत्सव में हाथी लाए गए थे। लेकिन इसी दौरान अचानक एक हाथी सनक गया और उसने दूसरी हाथी पर हमला कर दिया। जहां हमले के बाद दोनों हाथी आमने-सामने आ गए और दोनों में भीषण युद्ध शुरू हो गया। हाथियों की लड़ाई शुरू होने के बाद उत्सव का मजा लेने आए लोगों में अपनी जान बचाने की होड़ मच गई। अफरा-तफरी के माहौल में लोग इधर-उधर भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि, हाथियों के इस आतंक में कई लोग घायल भी हुए हैं।