भारतीय गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरी श्रीलंकाई टीम, 7 विकेट से भारत ने जीता मैच
U19 World Cup
U19 World Cup: भारतीय महिला टीम ने रविवार (22 जनवरी) को श्रीलंका पर सात विकेट की शानदार जीत से महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप(Women's Under-19 T20 World Cup) में ग्रुप एक सुपर सिक्स चरण में अपना अभियान फिर पटरी पर ला दिया है. शनिवार को आस्ट्रेलिया से सात विकेट की हार(Australia lost by seven wickets) के बाद टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवर में श्रीलंका को महज 59 रन पर समेट दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आईं.
पर्शवी चोपड़ा बनी श्रीलंकाई टीम के लिए काल / Parshvi Chopra called for the Sri Lankan team
सोलह साल की लेग स्पिनर पर्शवी चोपड़ा भारतीय गेंदबाजों में बेस्ट रहीं जिन्होंने चार विकेट झटके. बायें हाथ की स्पिनर मन्नत कश्यप ने दो विकेट हासिल किए, जिससे इन दोनों ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजी क्रम को चरमरा दिया. भारत ने फिर यह लक्ष्य 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया, हालांकि इस दौरान टीम ने शेफाली वर्मा, विकेटकीपर ऋचा घोष और श्वेता सहरावत के विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की ओर से सौम्या तिवारी (नाबाद 28 रन) महज 15 गेंद में पांच चौके जड़ दिए और टीम को जीत दिलाई.
भारतीय गेंदबाजों ने मचाया गदर / Indian bowlers created mutiny
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज टिटास संधू ने पहली तीन गेंद में नेथमी सेनारत्ना को आउट कर दिया. फिर स्पिनरों ने जल्द ही जिम्मेदारी संभाली और कुछ ही देर में श्रीलंका की टीम संकट में घिर गई. केवल कप्तान विशमी गुणरत्ने (25) और उम्या रथनायाके (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं. कसी गेंदबाजी कर रही भारतीय गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को स्ट्रोक्स खेलने का जरा भी मौका नहीं दिया और उन्होंने अतिरिक्त रन के रूप में केवल एक रन दिया. सलामी बल्लेबाज और भारतीय सीनियर टीम की सदस्य शेफाली महज 15 रन ही बना सकीं और ऑफ स्पिनर देवमी विहांगा का शिकार हुई जिन्होंने भारत के तीन विकेट झटके.
सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा / Semi-final hopes alive
भारतीय महिला टीम (U-19 Women's Team India) को ग्रुप एक सुपर सिक्स चरण के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों एक बड़ी हार मिली थी, लेकिन इस जीत से टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.
यह पढ़ें:
ICC हुआ Online Cyber Crime का शिकार, 2.5 मिलियन डॉलर की लगी चपत
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने की उम्मीद