सांस रोक देने वाले मुकाबले में 6 विकेट से भारत को मिली जीत, सीरीज 1-1 से हुई बराबर
IND vs NZ 2nd T20
लखनऊ: IND vs NZ 2nd T20: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रन के अंतर से हार का सामना करने के बाद लखनऊ में करो या मरो के मुकाबले में हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya in the match) की कप्तानी वाली टीम इंडिया 6 विकेट के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने में सफल रही। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की और मेहमान टीम को गेंदबाजी के लिए मुफीद पिच पर 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 99 रन बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए मिले 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने में भारतीय टीम को पसीने छूट गए। एक गेंद शेष रहते भारतीय टीम को जीत मिली और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।
स्पिनर्स के दबदबे वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 6 विकेट के अंतर से एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने के बाद कहा, हमें शुरुआत से ही भरोसा था कि मैच हम ही जीतेंगे। हालांकि मैच बेहद करीबी हो गया, जीत देर से मिली लेकिन जो भी है वो ये है। मैं बाहर से ये कह रहा था कि जो लोग बीच मैदान में है वो शांत रहे, क्योंकि इस तरह के मुकाबलों एक-एक पल जरूरी होता है और सबसे ज्यादा अहम होता है ना घबराना।'हार्दिक ने जीत के लिए टीम की रणनीति का खुलासा करते हुए कहा, हमने जोखिम उठाने से बेहतर स्ट्राइक रोटेट करना समझा।
चौंकाने वाली पिच / shocking pitch
पिच के बारे में चर्चा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ये पिच चौंकाने वाली है। हमें अच्छी पिच बनाना सुनिश्चित करना होगा। 120 रन के आसपास भी इस मैदान पर मैच जिताऊ हैं।
गेंदबाजी के दौरान ये था प्लान / This was the plan during bowling
पहले गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 99 रन पर रोकने के बारे में हार्दिक ने कहा, हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे। हमने ये सुनिश्चित किया कि वो स्ट्राइक रोटेट ना कर पाएं, इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए।
नहीं दिखा ओस का ज्यादा असर / Did not show much effect of dew
लखनऊ में ओस के मैच पर असर के बारे में टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, इस मैदान पर ओस का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। उन्हें इस पिच पर हमसे ज्यादा गेंद को स्पिन कराया। ये एक हैरान करने वाली पिच है। तेज गेंदबाजों की गेंद भी यहां शुरुआत में स्विंग हो रही थी।
यह पढ़ें:
वाह रे पाकिस्तान! बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहा क्रिकेटर अचानक बना खेल मंत्री
मेहा की अदाओं पर क्लीन बोल्ड हुए अक्षर पटेल, दूल्हा बन लेने पहुंचे दुल्हनिया