India was Vishwa Guru, is Vishwa Guru and will remain Vishwa Guru

Himachal : भारत विश्व गुरू था, विश्व गुरू है और विश्व गुरू ही रहेगा : गोविंद ठाकुर 

Vishv-Hindu-Parishad

India was Vishwa Guru, is Vishwa Guru and will remain Vishwa Guru

India was Vishwa Guru, is Vishwa Guru and will remain Vishwa Guru : मंडी। जिला मंडी के पंडोह में विश्व हिंदू परिषद की बैठक  का आयोजन किया गया बैठक विश्व हिंदू परिषद  प्रखंड के अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में की गई । बैठक में  प्रांत संपर्क प्रमुख गोविंद ठाकुर  ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारत पहले भी विश्व गुरु था और आगे भी वह समय जल्दी आने वाला है। जब भी हिन्दू संगठित हुआ है, देश सुरक्षित हुआ है और विश्व गुरु बना है। सारा विश्व जहां भारत को बाजार समझता है तो वहीं एक हमारी ही संस्कृति है जो इसे परिवार समझती है। पूरा विश्व हमारे लिए एक परिवार है।  

अहिंसा में विश्वास रखती है विश्व हिंदू परिषद 

विश्व में हिंदू समाज सुरक्षित और संगठित रहे इसी उद्धेश्य के साथ विश्व हिंदू परिषद कार्य करती है। वर्तमान में विश्व हिंदू परिषद के साथ जुड़े हुए लोगों से धर्म अर्पण निधि के कार्यक्रम पूरे हिमाचल में कर रही है। धर्म रक्षा अर्पण निधि से जो भी धन इकट्ठा  होता है वह समाज के कल्याण के लिए खर्च किया जाता है। इस निधि से जहां गरीब बच्चों की पढ़ाई होती है तो वही गौ सदन और धर्म रक्षा के लिए धन खर्च किया जाता है। विश्व हिंदू परिषद अहिंसा में विश्वास रखती है और जो कोई भी सनातन संस्कृति को खंडित करने की कोशिश करें उसे जवाब देना भी जानती है । कुछ कथा कथित लोगों का एक एजेंडा है कि वह सनातन संस्कृति पर दुष्प्रचार करते है और हिंदू धर्म को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं मगर वह अपने इस मिशन में कभी सफल नहीं होंगे । 

मौके पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर महंत सीताराम बाबा जी, जिला मंडी के अध्यक्ष अनुपम टंडन, विश्व हिंदू परिषद जिला संपर्क प्रमुख कमल शर्मा,  बल्ह प्रखंड के मंत्री लहर सिंह ठाकुर, वैभव ठाकुर, विजय शर्मा, चेतन ठाकुर, पवन ठाकुर, दिशांत, सुनील कुमार, होशियार सिंह, चेतन प्रकाश, सौरभ गुलेरिया, नीरज शर्मा, प्रवीण कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर परसौरभ गुलेरिया को बजरंग दल की पंडोह प्रखंड की कमान दी गयी।

 

 

ये भी पढ़ें ...

नगर निगम के चुनाव मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के लिए प्रतिष्ठा का बने सवाल

 

ये भी पढ़ें ...

आज होगे शिमला नगर निगम और पंचायती राज संस्थाओं की 222 सीटों के लिए मतदान