IND vs PAK : आज होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, यहां जानते है वर्ल्ड कप 2023 की सारी जानकारी
- By Sheena --
- Saturday, 14 Oct, 2023
India Vs Pakistan World Cup 2023 Today Match Will Play at Narendra Modi Stadium
IND vs PAK : ICC क्रिकेट विश्व कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच (World Cup 2023 IND vs PAK) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। आपको बतादें, दर्शकों के लिए इस मुकाबले का बेसबरी से किया जा रहा था और अब जब की ये मुकाबला आज 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा,इस मैच के लिए लोगों ने पहले ही छुट्टी लेली है और जो लोगों ने मैच स्टेडियम में जाकर देखना है वो भी बहुत उत्साहित नज़र आ रहे है। आपको बतादें कि अहमदाबाद में अभी से माहौल बनने लगा है। आइए जानते है आज के इंडिया और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के लिए जरूरी जानकारी आगे...
भारत-पाक मैच से पहले शुभमन गिल बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा भारत
भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच में नहीं हारी है। टीम इंडिया ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम जीत के इस क्रम को जारी रखना चाहेगी। टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। 1996 (बंगलूरू) और 2011 (मोहाली) में भारत को जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन में क्या होगा बदलाव?
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली में भारत की जीत की कहानी लिखी। उस मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी थी। अहमदाबाद में भी रोहित उसी प्लेइंग 11 पर शायद भरोसा जताएंगे। शुभमन गिल का स्वास्थ्य में सुधार है। रोहित शर्मा ने कहा कि 99% गिल मैच में उपलब्ध रहेंगे। वहीं, मोहम्मद शमी को प्लेइंग में मौका मिल सकता है।
इंडिया और पाकिस्तान की टीम का मुकाबला होगा जबरदस्त
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम 2-2 मैच खेल चुकी है। अब आज यानी की 14 अक्टूबर दोनों टीमों फिर से एक बार मुकाबला होने वाला है। टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने वाली है। भारत-पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप मैच पर केवल टीम इंडिया और पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैन्स नहीं बल्कि पूरी दुनिया के फैन्स की नज़र रहती है। ऐसे में इन दोनों के कुछ रोचक आकंड़ों को भी जानना जरूरी है।
बेस्ट बल्लेबाज
रोहित शर्मा जब अपने पूरे रंग में होते हैं, तब उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने का मजा ही कुछ और है। हिटमैन ने अफगानिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगी दी। वनडे विश्व कप में रोहित के खाते में अब सबसे ज्यादा शतक दर्ज है। भारतीय टीम को बाबर आजम से नहीं बल्कि मोहम्मद रिजवान से चौंकाना रहना होगा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया। फिर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 131 रन बनाकर मैच का रूख बदल डाला। अगर रिजवान इस फॉर्म में रहे तो टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।
बेस्ट गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से विश्व कप में आग उगल रहे हैं। ना सिर्फ विकेट ले रहे हैं, बल्कि पावरप्ले में 3 से भी कम इकॉनोमी में गेंदबाजी कर विरोधी टीम को रनों के लिए तरसा रहे हैं। भारत के पास बुमराह नामक ब्रह्मास्त्र है, तो पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी जैसा शस्त्र है। शाहीन लगातार 18 वनडे में शिकार के लिए निकले हैं तो कभी खाली हाथ नहीं लौटे। यह कारनामा दूसरा कोई पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं कर पाया है।
अहमदाबाद का कैसा रहेगा मौसम ?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 14 और 15 अक्टूबर को उत्तरी गुजरात जिलों और अहमदाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
भारत की प्लेइंग 11 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।
भारत बनाम पाकिस्तान ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर- केएल राहुल, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, इफ्तिखार अहमद
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हसन अली