Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान से लिया पिछली हार का बदला, 5 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान से लिया पिछली हार का बदला, 5 विकेट से दर्ज की शानदार जीत
नई दिल्ली: Asia Cup 2022 IND vs PAK: Asia cup 2022 में भारत ने पाकिस्तान को शानदार पटखनी दी. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान(Pakistan) को इस मैच में 5 विकेट के हराकर शानदार जीत(great win) दर्ज की. पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने दो गेंद बाकी रहते हासिल किया. इस जीत के साथ ही भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का बदला ले लिया. भारत की इस जीत में हार्दिक पांड्या ने अहम भुमिका निभाई. हार्दिक ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मार कर भारत को शानदार जीत दिलाई.
इस जीत में सबसे अहम भुमिका तो हार्दिक पांड्या की रही. हार्दिक ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी में पाकिस्तान के 3 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया, बल्कि बल्लेबाजी में भी धांसू पारी खेली. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों को 147 रनों पर ही समेट दिया. वहीं बल्लेबाजी में भी मिडिल ऑर्डर्स के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के कई फैक्टर्स रहे. जहां तेज गेंदाबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम के सभी 10 विकेट निकालकर उसे 150 रनों के अंदर पैक कर दिया. वहीं बैटिंग में भी मिडिल ऑर्डर्स के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की नैया पार लगा दी. आइए जानते हैं भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह अपनी जीत दर्ज की.