India Launches Operation Ajay To Bring Back Indians From Israel 

इजराइल में फंसे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी के लिए भारत सरकार ने शुरू किया ऑपरेशन अजय

India Launches Operation Ajay To Bring Back Indians From Israel 

India Launches Operation Ajay To Bring Back Indians From Israel 

India Launches Operation Ajay: मोदी सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी में मदद के लिए ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। ऑपरेशन अजय के तहत वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया जाएगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक ट्वीट पोस्ट में कहा कि विशेष चार्टर्ड उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जयशंकर ने कहा कि सरकार विदेशों में रहने वाले अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज माता वैष्णो देवी के भक्तों को देंगी सौगात, अब दर्शन करने होंगे आसान

विदेश मंत्री जयशंकर ने दी जानकारी
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा कि इजरायल से लौटने वाले हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय लॉन्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जयशंकर ने कहा कि विदेश में हमारे नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 
युद्ध प्रभावित इजराइल में भारतीय दूतावास पूरी तरह सक्रिय है और अपने नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या cons1.telaviv@mea.gov.in इमेल आइडी जारी किया है। इस बीच इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष के बीच इजराइल में भारतीय प्रवासियों ने देश की सेना पर भरोसा जताया है और कहा है कि वे शांति से रहना चाहते हैं।  

इजरायल में हैं 18,000 भारतीय
इजरायल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक काम या पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं। इजरायल में रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं। 

इजराइल में अबतक मारे गए लोगों की संख्या 
बता दें कि इजराइल ने गाजा पर शासन करने वाले इस्लामिक चरमपंथी समूह हमास के खिलाफ एक अभूतपूर्व हमले का संकल्प लिया है, क्योंकि उसके लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को सीमा बाड़बंदी तोड़कर देश के दक्षिण में घुसकर भीषण हमले किए थे। इजराइल की सेना ने कहा है कि इजराइल में 155 सैनिकों सहित 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में अधिकारियों के अनुसार, 260 बच्चों और 230 महिलाओं सहित 950 लोग मारे गए हैं।