भारत ने UN में लगाई पाकिस्तान की क्लास, कहा- 'आतंकवादी फैक्ट्री बंद करे पाकिस्तान, तुरंत खाली करे PoK'
- By Sheena --
- Saturday, 23 Sep, 2023
India hits Pakistan in UN, said 'Pakistan should close terrorist factory, vacate PoK immediately
India Blast Pakistan In UN: पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय मंच का दुरुपयोग कर कश्मीरी राग अलापने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने शुक्रवार (22 सितंबर) को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से कश्मीर पर एक प्रस्ताव पारित करने और वहां सैन्य हस्तक्षेप करने की मांग की। भारत ने शनिवार (23 सितंबर) को इसका करारा जवाब दिया।
आज PM मोदी वाराणसी को देंगे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, जानें क्या है इसकी खास बात
पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि आपको मुंबई हमले के आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिनके पीड़ित 15 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों का गढ़ है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना दिया है।
मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड सबसे खराब है
मानवाधिकारों के हनन के पाकिस्तान के रिकॉर्ड को दुनिया में सबसे खराब में से एक होने के बारे में बात करते हुए पेटल ने कहा, "किसी को भी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर उंगली उठाने का अधिकार नहीं है। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मंचों का दुरुपयोग कर रहा है।" ऐसा करना उसकी आदत बन गई है। वह बार-बार इसका दुरुपयोग करता है। भारत के खिलाफ इस वैश्विक मंच पर दुनिया को पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों से अवगत कराने के लिए बार-बार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए जाते हैं। नजरें न हटाएं, इस मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड है, बहुत बुरा।
ईसाइयों और अहमदिया पर हमलों का मुद्दा उठाया
गहलोत ने इस साल अगस्त में पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले के जरनवाला में ईसाइयों के खिलाफ हिंसा का मुद्दा भी उठाया था। पेटल ने कहा कि हिंसा में कुल 19 चर्चों पर हमला किया गया और 89 ईसाई घरों में आग लगा दी गई। ऐसा ही अपराध पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के लोगों के साथ किया जाता है, जिनके धार्मिक स्थलों को पाकिस्तान में तोड़ दिया जाता है।
पेटल ने कहा, 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू, सिख और ईसाई महिलाओं की हालत दुनिया में सबसे खराब है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट में इसका जिक्र है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हर साल अल्पसंख्यक समुदाय की करीब 1000 महिलाओं का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है और उनसे शादी की जाती है।
'पाकिस्तान ने किया अवैध कब्जा, तुरंत खाली करें'
भारत ने दक्षिण एशिया में शांति के लिए पाकिस्तान को तीन सलाह दी और पाकिस्तान से कहा कि वह भारत में सीमा पार से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों को तुरंत बंद करे। आतंकी ठिकानों को अविलंब बंद करें। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (पीओके) के उन क्षेत्रों को तुरंत खाली करें जिन पर पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ मानवाधिकारों का उल्लंघन तुरंत रुकना चाहिए।