India has emerged as a major economic power of the world: Anurag Thakur

Himachal : भारत विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा: अनुराग ठाकुर

Anurag-in-Mandi

India has emerged as a major economic power of the world: Anurag Thakur

India has emerged as a major economic power of the world: Anurag Thakur : मंडी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंडी के संस्कृति सदन में आयोजित मैं आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की उपस्थित जनसुओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत विश्व की आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है । अर्थव्यवस्था के मामले पर भारत दुनिया में पांचवें नंबर  है तथा शीघ्र ही  तीसरे नंबर पर होगा । उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विश्व की पहली आर्थिक शक्ति के रूप में होगा। उन्होंने कहा कि मेरा देश मेरी माटी उन वीरों को समर्पित है, जिन्होंने सरहदों पर अपना खून बहाकर भारत माता की रक्षा की है । उन वीर माताओं को नमन है जिन्होंने ऐसे सपूतों को जन्म दिया तथा उन बहनों को भी नमन है जिन्होंने अपना सुहाग देश को कुर्बान किया । देश को आजाद करने में संख्या लोगों का योगदान है तथा अब उसे पवित्र मिट्टी को वहां से ले जाकर दिल्ली में जो स्मारक बनाया जा रहा है उसमें इस्तेमाल की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है तथा अब भारत का जलवा विश्व देख रहा है । एशियाई खेलों में भारत ने सैकड़ो पदक जीत कर साबित कर दिया है कि वह किसी से काम नहीं है । उन्होंने कहा कि आज जो रूस, यूक्रेन और इसराइल, हमास युद्ध चल रहा है उसके समाधान के लिए भी विश्व भारत की ओर देख रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुतबा विश्व के प्रथम श्रेणी के नेताओं में है तथा अब भारत को पूरा विश्व गंभीरता से लेता है। इस अवसर पर जिला स्तरीय युवा महोत्सव में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश जोडऩे के लिए ये अभियान चला है। देश की जड़ों को और मजबूत करना, संस्कृति को जिंदा रखना और आने वाली पीढ़ी को हमारे वीरों की गाथाओं से जोडऩे के लिए हमें हमेशा प्रयासरत रहना होगा। 

युवाओं में देशभक्ति का जज़्बा पैदा करने की दृष्टि से ये कार्यक्रम बड़ी  सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे केंद्रीय सूचना प्रसारण एवम युवा सेवाएं मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया कि आपके नेतृत्व में ये कार्यक्रम देशभर में सफल हो रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आप सबका सहयोग देश को जोडऩे के लिए अपेक्षित है। आज जरूरत है कि देश सुरक्षित रहे, देश आगे बढ़े, देशभक्ति का भाव बना रहे द्य, इसलिए इस संकल्प को हमें आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि देश भर के छ: लाख गांव से आज अमृत कलश में गांव-गांव की मिट्टी दिल्ली पहुंच रही है। देवभूमि हिमाचल से भी मेरी माटी मेरा देश, माटी का नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम बहुत जोश और उत्साह के साथ चला और आज मुझे खुशी है कि यहां की मिट्टी भी दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए जा रही है। 

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आप प्रधानमंत्री जी के  पंच प्रण विकसित भारत बनाना, गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना, देश की समृद्ध विरासत को संजोने, एकता और एकजुता बनाए रखना और अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए हमेशा तत्पर रहें। इससे पूर्व उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का मंडी सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक अनिल  शर्मा, राकेश जंबाल, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी, प्रकाश राणा, पूर्ण चंद ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम पार्षदों के साथ स्वागत किया।

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : पांवटा क्षेत्र से 6.15 लाख कीमत की 20500 लीटर अवैध शराब बरामद

 

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : फोटोयुक्त निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्तूबर को किया जाएगा, एसडीएम ने विभिन्न राजनैतिक दलों के साथ की बैठक