India Good Performance In Logistics Performance Index: भारत ने लॉजिस्टिक प्रदर्शन में मारी छलांग, देखें कौन से स्थान पर पहुंचा अब
- By Sheena --
- Thursday, 27 Apr, 2023
India Good Performance In Logistics Performance Index
India Good Performance In Logistics Performance Index: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने 26 अप्रैल को कहा कि विश्व बैंक के रसद प्रदर्शन सूचकांक 2023 (World Bank LPI 2023) के भारत ने 6 स्थानों की छलांग लगाई है। भारत दुनिया के 139 देशों की सूची में अब 38वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत की ये स्थिति World Bank LPI के 7वें संस्करण में है। आंकड़ों के साथ वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि भारत ने 6 एलपीआई इंडेक्स में से 4 ऐसे हैं जिनमें काफी मजबूती देखी गई।
इंफ्रास्ट्रक्चर के स्कोर में भी बढ़त
लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर के स्कोर पर भी बढ़त हासिल की है। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में साल 2018 में भारत की रैंक 52 थी, जो अब सुधर कर 47 हो गई है। इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा भारत की रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट में भी सुधरी है। साल 2018 में भारत की रैंक 44 थी, जो अब सुधर कर 22 हो गई है। लॉजिस्टिक क्षमता और समानता की रैंकिंग में भी भारत चार स्थान बढ़कर 38वें स्थान पर पहुंच गया है।
टॉप 10 में इन देशो का नाम नहीं है
दुनिया की महाशक्ति माने जानी वाली अमेरिका, रुस और यूके का नाम शामिल नहीं है। लिस्ट के मुताबिक, पहले स्थान पर सिंगापुर है, इसके बाद दूसरे नंबर पर फिनलैंड, तीसरे स्थान पर डेनमार्क, चौथे पर जर्मनी, पांचवें पर नीदरलैंड, छठे पर स्वीटजरलैंड, सातवें पर ऑस्ट्रिया, आठवें पर बेल्जियम, नौवें पर कनाडा और दसवें नंबर पर हांगकांग शामिल है।
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने कर्मचारी मनोज मोदी को तोहफे में दिया 1500 करोड़ का 22 मंजिला घर, देखें इस मेहरबानी की वजह
क्या है LPI?
लॉजिस्टिक परफॉर्मेंस इंडेक्स (एलपीआई) एक इंटरएक्टिव बेंचमार्किंग टूल है, जो देशों को व्यापार रसद पर उनके प्रदर्शन में आने वाली चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने में मदद करने के लिए बनाया गया है। एलपीआई 139 देशों में विश्वसनीय आपूर्ति शृंखला कनेक्शन स्थापित करने और रसद सेवाओं की गुणवत्ता, व्यापार और परिवहन से संबंधित बुनियादी ढांचा की तुलना करता है। इसके अलावा एलपीआई यह भी बताता है कि ये देश अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए क्या कर रहे हैं।