India first rapid rail see the ticket price and facility of the train

ये है भारत की पहली रैपिड रेल की तस्वीरे, देखें कितना है किराया और क्या है सुविधाएं ?

India first rapid rail see the ticket price and facility of the train

India first rapid rail see the ticket price and facility of the train

Rapid Rail : देश को जल्द ही पहली रैपिड रेल मिलने जा रही है। इस समय इसका ट्रायल रन चल रहा है। इस ट्रेन से यात्री मेरठ से दिल्ली तक का सफर 45 मिनट में पूरा कर सकेंगे। इस ट्रेन का पहला सेक्शन 17 किलोमीटर का है। यह गाजियाबाद से दुहाई तक है। इसमें पांच स्टेशन होंगे साहिबाबाद,गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो। अधिकारियों का दावा है कि रैपिड रेल चलाने का टारगेट जून 2023 है, लेकिन कोशिश रहेगी कि मार्च के आखिरी हफ्ते में ही इसे शुरू कर दें।

बिजली की होगी बचत, ईको फ्रेंडली होगा सिस्टम
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने यह सुविधा इसलिए रखी है, क्योंकि बार-बार अपने आप गेट खुलने से बिजली की खपत अधिक होती है। साथ ही एसी को भी अधिक काम करना पड़ता है। प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि पुश बटन डोर ईको फ्रेंडली है। बिजली बचाएगा। जब ट्रेन चलेगी तो गेट नहीं खुलेंगे। बीच रास्ते में कोई पुश बटन का इस्तेमाल नहीं करे, इसके लिए बटन ट्रेन चलने के दौरान अपने आप डीएक्टिवेटेड रहेगा। ऐसे में अगर किसी प्लेटफॉर्म पर पैसेंजर को उतरना या चढ़ना होगा तो वह खुद ज़रूरत के हिसाब से पुश बटन दबाएगा। यह सुविधा अभी तक किसी भी ट्रेन या मेट्रो में मौजूद नहीं है। इसके अलावा, यह भी कोशिश की जा रही है कि एनसीआरटीसी ऐप टिकट के लिए और एक मल्टिपल यूज कार्ड शुरू करे।

Delhi-Meerut rapid rail to be set in motion next year- The New Indian  Express

ये भी पढ़े : Holi Special Trains: इस होली पर जाना है घर और नहीं हो रही टिकट कंफर्म तो घबराइए मत, इन स्पेशल ट्रैन से जाना होगा आसान 

प्रीमियम कोच में होगी फूड वेंडिंग मशीन
छह कोच की रैपिड रेल में एक कोच प्रीमियम, एक महिला और चार स्टैंडर्ड कोच होंगे। प्रीमियम कोच में यात्रियों को खाने पीने का सामान खरीदने केलिए बाहर नहीं जाना होगा। कोच में ही फूड वेंडिंग मशीन की सुविधा होगी। प्रीमियम कोच में सामान रखने के लिए अतिरिक्त रैक की व्यवस्था की गई है।

Delhi-Meerut RRTS: Check out modern & commuter-centric interiors of India's  first Regional Rail | The Financial Express

दिल्ली से मेरठ तक ट्रेन टिकट के लिए कितना भुगतान करना होगा?
दिल्ली से मेरठ के लिए सबसे सस्ती ट्रेन टिकट की कीमत ₹37.92 है। आप अपने ट्रेन टिकट के लिए लगभग ₹488.74 खर्च करने की उम्मीद कर सकते हैं। आप विभिन्न यात्रा प्रदाताओं और परिवहन के तरीकों के बीच कीमतों में अंतर की उम्मीद कर सकते हैं। अक्सर, तेज़ यात्राओं में धीमे मार्गों की तुलना में अधिक खर्च आएगा। यदि आपकी यात्रा की तारीखें लचीली हैं, तो आप सस्ती ट्रेन टिकट पा सकते हैं, क्योंकि कीमतों में दिन-प्रतिदिन थोड़ा उतार-चढ़ाव हो सकता है। भीड़-भाड़ वाले ट्रैफ़िक से बचते हुए, आप दिन के निश्चित समय पर बुकिंग करके भी कम कीमत पा सकते हैं। तंग बजट पर यात्रियों के लिए एक और टिप कनेक्टिंग यात्रा की तलाश करना है। कभी-कभी दिल्ली से मेरठ के सीधे रास्ते पर यात्रा करने के बजाय रास्ते में एक या दो बदलाव करना सस्ता हो सकता है।

Delhi RRTS train interior designs unveiled | News | Railway Gazette  International

रैपिड रेल कोच में यह मिलेंगी सुविधाएं
1.
हर प्रीमियम और स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें व 78 लोग खड़े हो सकेंगे। 
2. कोच में वाईफाई सुविधा का निशुल्क कर सकेंगे इस्तेमाल।
3. हर सीट पर मिलेगी यूएसबी मोबाइल व लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा।
4. एक महिला कोच के अलावा हर कोच में चार सीटें महिला, बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए आरक्षित।
5. हर कोच में चार पब्लिक डिस्प्ले स्क्रीन के अलावा चार रनिंग स्क्रीन।