हो जाइए तैयार अब ! देश में शुरू हो रही है Pod Taxi Service, नोएडा एयरपोर्ट को फिल्म सिटी से जोड़ेगी, 8 रुपये होगी टिकट
- By Sheena --
- Monday, 08 May, 2023
India First Pod Taxi Service Is Going To Start And This Will Connect Noida Airport to Film City
First Pod Taxiof India: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जेवर में आगामी नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहा है। अब, हवाई अड्डे को प्रस्तावित फिल्म सिटी से जोड़ने के लिए एक पॉड टैक्सी या पर्सनलाइज्ड रैपिड ट्रांजिट (PRT) सेवा की योजना बनाई जा रही है। YEDIDA ने पॉड टैक्सी परियोजना के लिए बोली दस्तावेज को मंजूरी दे दी है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को संशोधित किया है। महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
Man Riding Bull Video: मतलब कुछ भी ! शख्स ने घोड़े की तरह भगाया सांड, Video देख सब बोले, ये तो गया....
पॉड टैक्सी रूट में कुल 12 स्टेशन होंगे
आईपीआरआरसीएल डीपीआर के अनुसार, 14.6 किमी पॉड टैक्सी कॉरिडोर नोएडा हवाई अड्डे से सेक्टर 29 (हस्तकला पार्क, एमएसएमई पार्क और परिधान पार्क में स्टेशनों के साथ) से सेक्टर 32 (औद्योगिक इकाइयों के पास स्टेशनों के साथ) से सेक्टर 33 (स्टेशनों के साथ टॉय पार्क और औद्योगिक इकाइयों के पास) और सेक्टर 21 में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी पर समाप्त होगा। इसमें कुल 12 स्टेशन होंगे। 60 से 75 मीटर और 100 मीटर चौड़ी सड़कों पर कॉरिडोर 3 मीटर से 5 मीटर चौड़ा होगा।
कितना आएगा खर्च
उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही इसका निर्माण शुरू किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 2024 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 810 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पॉड टैक्सी नोएडा जेवर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी को कनेक्ट करेगा।
ट्रेड यूनियनों ने पहलवानों के आंदोलन का किया समर्थन, बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग
एक दिन में 37 हजार यात्री कर सकेंगे सफर
तैयार किए गए प्रोजेक्ट के मुताबिक, पॉड टैक्सी से बड़ी संख्या में यात्रियों को ले जाने का काम किया जाएगा। करीब 37 हजार यात्री हर दिन पॉड टैक्सी से सफर कर सकेंगे।
Bengaluru: स्विगी, जोमाटो, ब्लिंकिट डिलीवरी ब्वॉय के साथ खाने का लुत्फ़ उठाते नज़र आए राहुल गांधी, स्कूटर पर की सवारी, देखें VIDEO
किराया हुआ जारी
14.6 किलोमीटर के इस सफर में आप जब भी यात्रा करेंगे आपका पेमेंट लगभग 8 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से कटेगा। अलग-अलग स्टेशनों के बीच की दूरियों के लिए अलग-अलग शुल्क होंगे लेकिन उसका बेस रेट लगभग 8 रूपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से ही होगा।
18 देशों में चलती है पॉड टैक्सी
आपको बतादें कि पॉड टैक्सी दुनिया के 18 देशों में शुरू की गई थी। हालांकि मौजूदा समय में यह सिर्फ 5 देशों में संचालित है। अधिकारियों ने 2011-12 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लंदन की पॉड टैक्सी मुनाफे में चल रही हैं जबकि अबू धाबी की परियोजना घाटे में चल रही है।