Made In India Electric Truck: देखें देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक बनकर हुआ तैयार, देखे वीडियो
India first electric truck gets manufacture in Gujarat City.
Made In India Electric Truck: टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की करली है की हर दिन कुछ-न-कुछ नया देखने को मिलता है। पेट्रोल डीज़ल से चलने वाले वाहनों की गिनती अब काम होने लग गई है क्योंकि उनकी जगह अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने लेली है। इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक कारें भी भारतीय बाजार में उतर गई है और अब तो इलेक्ट्रिक ट्रक भी बन गया है जी हां, आपको बतादें कि भारत का पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक गुजरात में अनावरण के लिए तैयार है। इलेक्ट्रिक ट्रक को खेड़ा जिले की ट्रिंटन कंपनी ने बनाया है। ट्रिंटन ने खेड़ा में एक अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित किया था जहां कंपनी ने ट्रक विकसित किया था।
इलेक्ट्रिक ट्रक के फीचर्स
भारत में बने इस पहले इलेक्ट्रिक ट्रक को फुल चार्ज करने के बाद इस पर 45 टन लोड लेकर 300 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। ट्रक को चार्ज करने के लिए 16 कंपनियों से करार किया है। ऑन बोर्ड चार्जिंग भी उपलब्ध है। इस ट्रक में 12 गियर हैं। इस ट्रक को भारत की सड़कों और पर्यावरण के हिसाब से डिजाइन किया गया है। अब तक 22000 ट्रक बुक हो चुके हैं। बिक्री लक्ष्य पहले वर्ष में 200 ट्रक है। आपको बतादें कि कंपनी ने अपना पहला ट्रक तीन साल पहले अमेरिका में बनाया था। और यह ट्रक उन्हीं के अनुभव से बना है। जो किसी भी ढलान पर आसानी से चल सकती है। गुजरात और अमेरिका में स्थाई हुवे हिमांशु पटेल की Triton Company ने यह इलेक्ट्रिक ट्रक बनाया है।