India Expelled Canadian Diplomat: भारत का कनाडा से बदला, कनाडाई राजनयिक को बाहर निकाला, 5 दिनों में देश छोड़ने का आदेश
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

5 दिनों में भारत छोड़ दीजिए... मोदी सरकार का कनाडा को करारा जवाब, जैसे को तैसा- कनाडाई राजनयिक को बाहर निकाला, भारतीय राजनयिक का लिया बदला

India Expels A Senior Canadian Diplomat After PM Trudeau Allegations

India Expels A Senior Canadian Diplomat After PM Trudeau Allegations

India Expelled Canadian Diplomat: खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा ने भारत को आरोपी बना दिया है। कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने संसद से इस संबंध में बयान जारी किया। और यही नहीं। बयान जारी करने के साथ कनाडा से हमारे एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को भी निकाल दिया गया।

खैर, अब भारत भी कनाडा को उसी की भाषा में बखूबी जवाब दे रहा है। पहले जहां भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने PM जस्टिन ट्रूडो के बयान को सिरे से खारिज किया तो वहीं अब बड़ा कदम उठाते हुए कनाडा के भी एक शीर्ष राजनयिक को बर्खास्त कर भारत से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यानि जैसे को तैसा। भारत सरकार ने अपने भारतीय राजनयिक का बेबाकी से बदला ले लिया। आपको बता दें कि, कनाडा के शीर्ष राजनयिक को 5 दिनों में देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा- भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में तैनात कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।

India Expels A Senior Canadian Diplomat After PM Trudeau Allegations
Caption

 

कनाडाई उच्चायुक्त को सुबह ही कर लिया तलब

आपको बता दें कि, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो और विदेश मंत्री मेलानी जोली के बयान के बाद भारत सरकार ने मंगलवार सुबह ही भारत में तैनात कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैकेई को तलब कर लिया था। जिसके बाद कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके नई दिल्ली स्थित साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय पहुंचे थे। यहां पहुँचने के बाद उन्हें राजनयिक को निष्कासित करने की जानकारी दी गई।

यह पहले ही माना जा रहा था

बता दें कि, यह पहले ही माना जा रहा था भारत विरोधी कदमों को लेकर कनाडा के खिलाफ भारत का एक्शन हो सकता है। और ऐसा ही हुआ। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने विरोध जताने और कनाडा को जवाब देने के लिए कड़ा कदम उठा लिया। फिलहाल, कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक रिश्ते बुरे दौर में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों देशों के बीच आगे यह विवाद कहां तक जाएगा? कुछ नहीं कहा जा सकता...

कनाडा-भारत विवाद की पूरी खबर