Pahalgam Attack: 'कुछ ही समय में जोरदार तरीके से जवाब नजर आएगा'; पहलगाम हमले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया कड़ा बयान

'कुछ ही समय में जोरदार तरीके से जवाब नजर आएगा'; पहलगाम हमले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया कड़ा बयान, कुछ बड़ा होने वाला

Defence Minister Rajnath Singh Statement on Pahalgam Terror Attack

India Defence Minister Rajnath Singh Statement on Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार कोई बड़ा कदम उठा सकती है। माना जा रहा है कि, भारत कुछ बड़ा करने वाला है। दरअसल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले पर बेहद कड़ा बयान जारी किया है। रक्षामंत्री ने कहा कि, आतंकवादियों ने जिस तरह से कायरतापूर्ण हमले में देश के निर्दोष नागरिकों की जान ले ली। उन्हें इसका हिसाब चुकाना होगा। कुछ ही समय में जोरदार तरीके से जवाब नजर आएगा। बता दें कि, आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पूरा बयान

राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से संबोधित करते हुए कहा, ''कल पहलगाम में, धर्म को निशाना बनाते हुए, आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में, हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने, हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं, उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।''

पर्दे के पीछे बैठे जिम्मेदारों तक भी पहुंचेंगे

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ''यहां मैं, भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराना चाहूंगा कि terrorism के ख़िलाफ़ हमारी zero tolerance की policy है। भारत का एक-एक नागरिक, इस कायरतापूर्ण हरकत के ख़िलाफ़ एकजुट है। मैं इस मंच से, देशवासियों को आश्वस्त करता हूं, कि घटना के मद्देनज़र भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी और उपयुक्त होगा। और हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर, हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं।''

भारत को डराया नहीं जा सकता

वहीं राजनाथ सिंह ने कहा, ''भारत एक इतनी पुरानी सभ्यता, और इतना बड़ा देश है, जिसको ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों का जवाब, इसके ज़िम्मेदार लोगों को, आने वाले कुछ ही समय में ज़ोरदार तरीक़े से नज़र आएगा।''

उस वक्त का वीडियो, जब आतंकी लोगों को गोलियां मार रहे थे; अब गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम की उसी जगह पहुंचे, ग्राउंड जीरो पर हैं

पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ है

कश्मीर के पहलगाम में यह आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला है। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मनाते लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था। लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया।

आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।