India defeated Sri Lanka by 43 runs in the first T20 match

भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 43 रनों से हराया, रियान पराग ने लिए 3 विकेट

India defeated Sri Lanka by 43 runs in the first T20 match

India defeated Sri Lanka by 43 runs in the first T20 match

India defeated Sri Lanka by 43 runs in the first T20 match- पल्लेकेलेI भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को इस मुकाबले में 43 रनों से हरा दिया। भारत द्वारा दिए गए 214 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 बनाकर ही आउट हो गई। 

टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत की, और पाथुम निसांका व कुसल मेंडिस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। अर्शदीप सिंह ने कुसल मेंडिस को 45 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस ने 27 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।

इसके बाद कुसल परेरा और कामिंडु मेंडिस ने क्रमशः 20 और 12 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने परेरा को आउट किया और उन्होंने पथुम निसांका को भी 79 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके भारत को अहम सफलता दिलाई। परेरा ने 48 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के लगाए।

इसके बाद श्रीलंका का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर टिक नहीं सका। भारत की ओर से रियान पराग ने 1.2 ओवर में 5 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक रन बनाते हुए 26 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली।