भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स खिताब, रायुडू के बाद 'सांसद महोदय' का दिखा विस्फोटक अंदाज
World Championship of Legends 2024 Final
India Champions vs Pakistan Champions Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीत लिया. जैसे टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ दबदबरा बरकरार है, वैसे ही इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में भी पाकिस्तान पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए जीत हासिल की. इंडिया चैंपियंस के लिए अंबाती रायडू ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया.
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मैच में पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में 156/6 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान भारत के लिए अनुरीत सिंह ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया चैंपियंस ने 19.1 ओवर में 159/5 बनाकर जीत अपने नाम कर ली.
इंडिया चैंपियंस ने ऐसे रची जीत की कहानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस को ठीक शुरुआत मिली. पहले विकेट के लिए रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू ने 34 रनों की साझेदारी की, जिसका अंत तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हुआ जब उथप्पा 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सुरेश रैना सिर्फ 04 (2 गेंद) बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अंबाती रायडू और गुरकीरत सिंह मान ने कुछ देर पारी संभाली और फिर इंडिया चैंपियंस को तीसरा झटका 12वें ओवर की पहली गेंद पर अंबाती रायडू के रूप में लगा. रायडू ने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए.
फिर टीम को चौथा झटका 13वें ओवर की चौथी गेंद पर गुरकीरत सिंह के रूप में लगा. गुरकीरत ने 33 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. फिर टीम को पांचवां झटका 150 रनों से स्कोर पर यूसुफ पठान के रूप में लगा, जो 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौटे. फिर यहां से कप्तान युवराज सिंह ने 15* और इरफान पठान ने 5* रनों की पारी खेलकर भारत को जीत की लाइन पार करवा दी.