अमेरिका को हराकर भारत ने सुपर आठ का कटाया टिकट, पाकिस्तान को भी मिली संजीवनी

अमेरिका को हराकर भारत ने सुपर आठ का कटाया टिकट, पाकिस्तान को भी मिली संजीवनी

T20 World Cup 2024 Super-8

T20 World Cup 2024 Super-8

Indian Cricket Team, T20 World Cup 2024 Super-8: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 25वें मुकाबले में टीम इंडिया ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत रही. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना मुकाबला तय कर लिया है. हालांकि भारतीय टीम सुपर-8 का आखिरी मुकाबाला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले रोहित ब्रिगेड सुपर-8 में दो मैच और खेलेगी.

2024 टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. टीम इंडिया ग्रुप-ए में मौजूद है. ग्रुप-ए वाली टीम इंडिया सुपर-8 का पहला मैच ग्रुप-सी की नंबर वन की टीम से खेलेगी और फिर मेन इन ब्लू की दूसरी भिड़ंत ग्रुप डी की नंबर दो की टीम के साथ होगी. फिर सुपर-8 में टीम इंडिया आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. 

आईसीसी ने पहले से ही तय कर दिया था भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच 

बता दें कि आईसीसी ने सुपर-8 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पहले से ही तय कर दी थी. दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के बाद किसी भी पोज़ीशन पर रहती, लेकिन दोनों को ए1 और बी2 माना जाता और फिर यह टीमें आमने-सामने आतीं. ऐसे में सिर्फ टीमों का सुपर-8 में क्वालीफाई करना ज़रूरी थी, जिसके बाद दोनों की भिड़ंत पहले से ही तय हो गई थी. 

कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी टीम इंडिया

गौरतलब है कि टीम इंडिया को आखिरी लीग मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. भारत और कनाडा के बीच खेला जाने वाला मैच 15 जून, शनिवार को फ्लोरिडा में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले थे. भारत के लिए कनाडा के खिलाफ आखिरी मैच ज़्यादा अहमियत नहीं रखेगा क्योंकि टीम ने पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.