पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पर भारत का एक्शन; ख्वाजा आसिफ का सोशल मीडिया अकाउंट बैन किया, पाकिस्तानी पत्रकारों के अकाउंट भी बैन

India Bans X Account of Pakistani Defence Minister Khawaja Asif
India action on Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान अब भारत की नजर में चढ़ गया है। आतंकवाद के सरपस्त पाकिस्तान पर किसी भी वक्त बड़ा एक्शन हो सकता है। जिसकी हलचल पाकिस्तान में साफ दिख रही है। वहीं किसी बड़े एक्शन से पहले भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। एक दिन पहले जहां पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक कर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन कर दिए थे तो वहीं अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पर भारत का डिजिटल एक्शन हुआ है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के सोशल मीडिया X अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर पर गलत सूचना और फर्जी खबरें फैलाने तथा भारत में आतंकवाद को समर्थन और प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा लगातार भारत के खिलाफ जहर उगला जा रहा था और गलत आरोपों के साथ धमकी भी दी जा रही थी।
पाकिस्तानी पत्रकारों के अकाउंट भी बैन
भारत सरकार ने पाकिस्तानी पत्रकारों पर भी डिजिटल स्ट्राइक की है। जो भारत के खिलाफ फर्जी खबरें और गलत सूचना फैलाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि, जिन पाकिस्तानी पत्रकारों को बैन किया गया है। उनमें से कुछ पत्रकार भारतीय मीडिया संगठनों द्वारा भी नियोजित हैं। यानि उनके लिए पाकिस्तान से खबरें देने का काम कर रहे थे। वहीं जिन पत्रकारों पर प्रतिबंध लगा है, वह पाकिस्तान ISPR और ISI से भी जुड़े हुए हैं।
बता दें कि, इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 कड़े फैसले लिए थे। जिसमें खासकर एक फैसले को लेकर तो पाकिस्तान में बहुत ज्यादा हलचल देखी जा रही है। वो फैसला है सिंधु जल समझौता पर रोक का। भारत ने फैसला किया है कि, पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता तोड़ा जाएगा और सिंधु प्रणाली से पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं दिया जाएगा। पाकिस्तान जाने वाला पानी कैसे रोकना है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। हाल ही में इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग भी बुलाई थी।
वहीं आपको यह भी मालूम रहे कि, भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में वीजा रद्द कर दिए हैं और उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। तय सीमा-सीमा में न लौटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं भारत ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के डिफेंस राजनायिकों को वापस पाकिस्तान जाने का फरमान सुनाया है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान से अपने डिफेंस राजनायिकों को भारत बुला लिया है।
फिलहाल, पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। जहां इस दौरान सीमा पर भारतीय सेना भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। आतंकियों का आका बना बैठा पाकिस्तान अब भारत के सीधे निशाने पर है। पाकिस्तान से लगी भारत की सीमा पर भारतीय सेना की चौकसी बढ़ा दी गई है। ज्यादा से ज्यादा सेना के जवानों को सीमा के पास तैनात कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ समंदर में भारतीय नौसेना और आसमान भारतीय वायुसेना ने अपना शक्ति परीक्षण शुरू कर दिया है।
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार है। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। फिलहाल, पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रहे है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है।