India-Australia ODI match tomorrow, Maxwell-Mitchell Starc out of the team

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच कल, मैक्सवेल-मिचेल स्टार्क टीम से बाहर

India-Australia ODI match tomorrow, Maxwell-Mitchell Starc out of the team

India-Australia ODI match tomorrow, Maxwell-Mitchell Starc out of the team

India-Australia ODI match tomorrow, Maxwell-Mitchell Starc out of the team- चंडीगढ़। शुक्रवार को मोहाली पीसीए स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत-आस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच में आज बड़ी खबर सामने आई है। मैच के ठीक एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क अपनी फिटनेस के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। जिसे लेकर ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि उन्होंने अपनी टीम में चार फ्रंटलाइन गेंदबाजों को चुना है। वह हर परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। विशेष रूप से जंपा न केवल रन रेट ठीक रखते हैं, बल्कि डेथ ओवरों में विकेट लेने में भी प्रभावी हैं।

वहीं भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि आर अश्विन की टीम में वापसी करना अच्छी बात है। वह अपनी गेंदबाजी से हमेशा कमाल करते हैं। इसके साथ ही 8वें नंबर पर वह बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं।

पंजाब में मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे श्रृंखला का पहला मैच कल से खेला जाएगा। यह मैच डे नाइट होगा। इसके लिए दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। दोनों क्रिकेट टीमें चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल द ललित में रुकी हुई हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 208 रन की पारी यही पर खेली थी। रोहित शर्मा इस मैदान पर 410 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे हैैं। रोहित शर्मा का यह व्यक्तिगत स्कोर अभी तक मोहाली में खेले गए वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा है। किसी और खिलाड़ी ने इस मैदान पर इतने रन नहीं बनाए हैं।