चंडीगढ़ में इंडिया अलायंस की होगी ऐतिहासिक जीत: डॉ. एसएस आहलूवालिया
Lok Sabha Election 2024
तानाशाही का जवाब वोट से देंगे शहरवासी: प्रेम गर्ग
मेयर चुनाव में लोकतंत्र की हत्या का बदला लेंगे शहरवासी : मेयर कुलदीप कुमार
चंडीगढ़, 15 अप्रैल, 2024: Lok Sabha Election 2024: पूरे देश में लोकसभा चुनाव का माहौल पूरी तरह से गर्म हो चुका है। लोकसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ शहर में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। पिछले दिनों इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस की ओर से चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर आज आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ की एक अहम मीटिंग पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन एवं सह-प्रभारी आप चंडीगढ़ डॉ. एसएस आहलूवालिया के नेतृत्व में सेक्टर 35 में आयोजित हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव पर खुलकर चर्चा हुई और बीजेपी को बड़े अंतर से हराने की रणनीति भी बनाई गई।
इस मीटिंग में आप के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग, प्रदीप छाबड़ा, चंद्रमुखी शर्मा, विक्रम धवन, विजयपाल, मीना शर्मा, पीपी घई, मेयर कुलदीप कुमार, पार्षद योगेश ढींगरा, प्रेम लता, दमनप्रीत सिंह, जसवीर सिंह लाडी, राम चंद्र यादव, अंजू कत्याल, मनोवर, जसविंदर कौर, सुमन शर्मा, नेहा मुसावत और पूनम कुमारी के अलावा आप नेता सतीश कत्याल, एडवोकेट टीपीएस आहलूवालिया, एडवोकेट फेरी सौफत, गुरमेल सिंह सिद्धू, रवि मणि, राकेश सोनी, ममता कैंथ, गुरदेव यादव, रोहित डोगरा, डॉ. जगपाल सिंह, हरजिंदर बावा, सुखराज संधू, बीएस संधू, देसराज सनावर, दिनेश पासवान, मनदीप कालरा, अशोक कुमार, विक्रांत तंवर, जेजे सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, सागर, कमल येंकी कालिया, सतीश कुमार, अनिल कुमार, शरणजीत, दीपक सिद्धू , कुलदीप कुक्की, सनी बैरवा, ललित मोहन, हीरा लाल कुंद्रा, विशाल, सुनील शेहरा, मनमोहन पाठक, बजरंग गर्ग, गीता देवी, बलविन्दर सिंह बैंस, रुलदा सिंह सहित अन्य नेताओं व वॉलन्टियरों ने भाग लिया।
इस मौके पर बोलते हुए मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में चंडीगढ़ शहर की हालत बदतर कर दी है। शहर की जनता भाजपा से बहुत दुखी है। विकास के मामले में शहर पिछड़ गया है, भाजपा पूरे देश में गंदी राजनीति कर रही है। पैसे के बल पर और ईडी की मदद से विरोधी पार्टियों के नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाया जा रहा है। शहरवासी भाजपा के प्रति अपना गुस्सा निकालने के लिए लोकसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चंडीगढ़ शहर में मेयर चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या का बदला लेने के लिए शहरवासी तैयार बैठे हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की जनता इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को बड़े अंतर से जिताएगी।
आप के वरिष्ठ नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि भाजपा पूरे देश में तानाशाही से शासन कर रही है। देश के हर राज्य में भाजपा द्वारा संविधान और लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मुकदमों में जेलों में बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में जो अत्याचार कर रही है, उसका जवाब देश की जनता अपने वोट से भाजपा को देगी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी इंडिया अलायंस के प्रत्याशी मनीष तिवारी को पूरा समर्थन देगी और उन्हें जिताकर लोकसभा भेजेगी।
डॉ. एसएस आहलूवालिया ने इस मौके पर कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चारों खाने चित करने के लिए आज आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पार्षदों और वॉलन्टियरों की बैठक मीटिंग गई थी। मीटिंग में सभी ने एक मत से ऐलान किया कि वे चंडीगढ़ में इंडिया अलायंस के उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से पूरा देश काफी परेशान है। पिछले 10 साल में बीजेपी ने पूरे देश को बदहाल कर दिया है। चंडीगढ़ वासी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। लोग बीजेपी से इस कदर तंग आ चुके हैं कि अब उनके नेताओं का गांवों में घुसना भी मुश्किल हो गया है।
उन्होंने आगे कहा कि चंडीगढ़ में इंडिया अलायंस के प्रत्याशी मनीष तिवारी को बड़े अंतर से जिताने के लिए आम आदमी पार्टी शहर के हर घर तक जाएगी। आम आदमी पार्टी का हर नेता और वॉलंटर इंडिया अलायंस के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। चंडीगढ़ में इंडिया अलायंस के प्रत्याशी की अब तक की ऐतिहासिक जीत होगी।