नीतीश कुमार को PM पद का ऑफर; JDU के सीनियर नेता का दावा- INDIA गठबंधन ने प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश की, लेकिन...
INDIA Alliance Offered Prime Minister Post To Nitish Kumar Update
Nitish Kumar PM Post Offer: लोकसभा चुनाव-2024 के परिणाम में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है। जहां एनडीए गठबंधन के समर्थन से नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। यानि देश में बीजेपी-एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। वहीं सरकार बनने और बनाने के बीच जनता यूनाइटेड दल (JDU) चीफ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुर्खियों में बने हुए हैं।
दरअसल, एनडीए सरकार बनाने में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू (16 सांसद) के साथ-साथ जेडीयू नेता और बिहार सीएम नीतीश कुमार (12 सांसद) किंगमेकर बनकर उभरे हैं। इसलिए वह अगले पल क्या बोलेंगे, क्या करेंगे? इस पर सबकी कड़ी नजर बनी हुई है। हालांकि, नीतीश कुमार ने अपनी तरफ से मोदी को पूरी तरह समर्थन दे दिया है। लेकिन दूसरी ओर नीतीश कुमार को खुद ही प्रधानमंत्री बनने का ऑफर मिल रहा है. JDU के एक सीनियर नेता का दावा है कि INDIA गठबंधन ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश की है।
बता दें कि, JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दावा किया है कि, INDIA गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को PM पद ऑफर किया गया था। इंडिया गठबंधन नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश कर रहा है। लेकिन नीतीश कुमार ने स्पष्ट और साफ कह दिया कि वह बीजेपी और एनडीए के साथ ही रहेंगे. वहीं केसी त्यागी ने कहा कि, जिस INDIA गठबंधन ने नीतीश कुमार को अपना राष्ट्रीय संयोजक बनाने से मना कर दिया था, वो अब नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकाश कर रहा है।
नीतीश कुमार पर डोरे डाले जा रहे
मसलन, इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार पर डोरे डाले जा रहे हैं। एक तरफ जहां चर्चा है कि एनडीए सरकार में उन्हें डिप्टी पीएम का पद मिल सकता है तो वहीं इंडिया गठबंधन से सीधा प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश। इससे यह तय है कि नीतीश कुमार की सभी उँगलियाँ घी में हैं। कहा जा रहा है कि, इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम बनने का ऑफर दिया है। लेकिन अभी यह मालूम नहीं चल सका है कि, इंडिया गठबंधन के कौन से शीर्ष नेता नीतीश को यह ऑफर दे रहे हैं। हालांकि, इस दावे से पहले ही नीतीश को इंडिया गठबंधन की तरफ से पीएम पद ऑफर किए जाने की खबरें चलती रहीं हैं।