भारतीय फौरन यूक्रेन छोड़ दें... पढ़िए भारत की ये पूरी एडवाइजरी, रूस इस दिन करेगा भयंकर हमला...
Russia-Ukraine Tension
Russia-Ukraine Tension : रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच तनाव (Tension) से किसी भी वक्त बड़े पैमाने पर हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है| यही कारण है कि अब भारत (India) ने भी अपने भारतीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है| दरअसल, यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ देना चाहिए|
दरअसल, दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि रूस और यूक्रेन के बीच हालातों को देखते हुए यह सलाह है कि यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिक, खासतौर से छात्र जिनका रुकना यहाँ जरूरी नहीं है, वे फ़िलहाल के लिए यूक्रेन से बाहर निकलने का प्रयास करें| यहां से बाहर निकल जाएं| इसके अलावा भारतीय नागरिकों को भारत से यूक्रेन और यूक्रेन के अंदर गैर जरूरी यात्रा से बचने की सलाह भी दी जाती है|
वहीं, भारतीय दूतावास ने यह जानकारी दी कि भारतीय दूतावास (Embassy of India in Kyiv) फिलहाल सामान्य रूप से काम काज जारी रखेगा| बतादें कि, सिर्फ भारत ही ऐसा देश नहीं है जो कि अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने को कह रहा है| अमेरिका सहित कई देश अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकलने की सलाह दे चुके हैं|
रूस इस दिन करेगा भयंकर हमला...
इधर, रूस और यूक्रेन के बीच तनाव किस कदर बढ़ा है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति यह तक बता दिया है कि रूस (Russia) यूक्रेन (Ukraine) पर कब हमला (Attack) करेगा| दरअसल, रूस की ओर से किसी भी वक्त हमला कर दिए जाने की संभावना जताई जा रही है| ऐसे में इस बीच यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (President Vladimir Zelensky) ने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा करते हुए कहा कि 16 फरवरी को रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किया जा सकता है|
दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि 16 फरवरी रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का दिन होगा| तो वहीं इस बात पर अमेरिका के एक प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका अब भी नहीं मानता कि व्लादिमीर पुतिन ने आक्रमण करने का फैसला किया है, लेकिन संभव है कि वह बिना किसी चेतावनी के आगे बढ़ जाएं| यानि अमेरिका ने भी बिना किसी चेतावनी के रूस की ओर से हमला किए जाने की आशंका जताई है| आपको बतादें कि, अमेरिका रूस और यूक्रेन के बीच के तनाव को शांत करने की कोशिश में है|