अमित शाह से मिले निर्दलीय कोटे के मंत्री रणजीत चौटाला

अमित शाह से मिले निर्दलीय कोटे के मंत्री रणजीत चौटाला

अमित शाह से मिले निर्दलीय कोटे के मंत्री रणजीत चौटाला

अमित शाह से मिले निर्दलीय कोटे के मंत्री रणजीत चौटाला

कार्तिकेय की जीत में निभाई थी अहम भूमिका

चंडीगढ़, 20 जून। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बाद सोमवार को निर्दलीय कोटे के कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। हरियाणा के नेताओं की भाजपा नेतृत्व के साथ लगातार हो रही मुलाकातों ने कई तरह के संकेत दे दिए हैं। 
हरियाणा की गठबंधन सरकार में चौधरी रणजीत सिंह निर्दलीय कोटे से कैबिनेट मंत्री है जबकि सरकार को समर्थन देने वाले नयनपाल रावत वेयरहाउसिंग, रणधीर गोलन पशुधन विकास बोर्ड, धर्मपाल गोंदर वन विकास निगम, राकेश दौलताबाद हरियाणा एग्रो इंडस्ट्री के चेयरमैन हैं। निर्दलीय कोटे से सरकार को समर्थन देने वाले सोमवीर सांगवान वर्तमान में सरकार का हिस्सा नहीं है। निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं। हाल ही में हुए राज्य सभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी रहे कार्तिक शर्मा के नामांकन से लेकर चयन तक में रणजीत सिंह की भूमिका अहम रही है। 
रणजीत सिंह के बाद ही सभी निर्दलीय विधायकों, जजपा तथा भाजपा ने कार्तिकेय शर्मा के समर्थन देने का ऐलान किया था। कार्तिकेय शर्मा की जीत के बाद रणजीत चौटाला की अमित शाह के साथ यह पहली मुलाकात है। हरियाणा में गाठबंधन के बीच चल रही बिखराव की खबरों में निर्दलीय विधायकों के प्रतिनिधि रणजीत चौटाला की अमित शाह के साथ मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है।