आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।

आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।

आजाद उम्मीदवार कपिल देव शर्मा ने अपने कई सर्मथको के साथ जा कर भरा नामांकन पत्र ।

मलिक संजीव
हलका खरड विधान सभा क्षेत्र के लिये बहुत सी बडी रानैतिक दलों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान मे उतारा हुआ है । जिसमें हलका खरड के मुल्लांपुर निवासी समाज सेवक कपिल देव शर्मा जो बहुत समय से समाज सेवा करते आये है जिन्होने ऐक समाजिक संस्था के द्वारा गरीब कन्याओ विवह भी करवाये,गरीब बेसहारा महिलाओ को सिलाई मशीने भेंट की,अपंग बेसहरा लोगो को ट्राई साइकल भी भेंट किये । कई छोटे गांवो मे सोलर स्ट्रीट लाईटें भी लगवाई तथा गरीब स्कूल के बच्चों को गर्म स्वैटर,जुराबें,जूते तथा गर्म कपडे भी बांटे । इस प्रकार समाज सेवक कपिल शर्मा को लोगे के आग्रह पर आजाद चुनाव लडने पर विवश किया गया है । अब आज कपिल देव शर्मा द्वारा खरड के एस डी एम के दफतर में अपने सर्मथको सचिन शर्मा,अजय चावला,पारस , पुर्व सरपंच गुरचरण सिंह ,करनैल सिंह,बलविन्द्र कुमार,सुर्दशन , चोधरी शंकर दास, शशिधर शर्मा ,अविनाश,लज्जाराम,ऐडवोकेट सुखचरण सिंह ,भोपाल शर्मा ,मणी सहित बहुत से लोग साथ थे । सभी ने कपिल को सर्मथन देते हुऐ विजय बनाने का प्रण लिया ।