लखनऊ के नाइट क्लब में युवतियों से अभद्रता, खूब चले लात-घूसे; इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल
लखनऊ के नाइट क्लब में युवतियों से अभद्रता, खूब चले लात-घूसे; इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल
लखनऊ में विभूति खंड इलाके के समिट बिल्डिंग में शुक्रवार रात फिर बवाल हुआ। रात करीब एक बजे यहां के बूम बॉक्स बार में युवक-युवतियां नशे में डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान किसी लड़की से छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया। समिट बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रात एक बजे शराब परोसी जा रही थी। करीब 100 से ज्यादा लड़कों की भीड़ डीजे पर डांस कर रही थी।
किसी ने एक युवती को छेड़ दिया। युवती और उसके दोस्तों ने विरोध किया तो दूसरा पक्ष विवाद करने लगा। देखते-देखते दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट होते ही वहां भगदड़ मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले बार बंद, सब भागे। बवाल बढ़ने पर सूचना पुलिस को दी गई।
प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्रा के मुताबिक पुलिस पहुंची तो बार बंद हो चुका था। सभी लोग भाग गए थे। शनिवार को मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसके आधार पर विवाद करनेवाले युवकों की पहचान कराई जा रही हैं। वहीं बार संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।
कुछ दिन पहले बाउंसर ने पेन से मैनेजर को गोद डाला था
समिट बिल्डिंग इससे पहले भी विवादों में रही है। 16 अप्रैल की रात भी यहां एक बार के अंदर मारपीट हुई थी। नशे में धुत बार के बाउंसर ने अपने ही मैनेजर को पेन से गोद डाला था। करीब डेढ़ महीने पहले एक बार में डांस करने को लेकर समिट बिल्डिंग में चाकूबाजी हुई थी। इस वारदात में तीन लोग घायल हुए थे, लेकिन पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।