IND vs BAN T20 Match: कम स्कोर पाकर भी नहीं जीत पाया बांग्लादेश, भारत ने यूं दिखाया हार का फेस
IND vs BAN T20 Match Result
IND vs BAN T20 Match Result : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN T20 Match) के साथ था और इस अहम मुकाबले में भारत अपनी बादशाहत कायम कर गया| भारतीय टीम ने DLS नियम (DLS Method) के अनुसार बांग्लादेश को 5 रनों से करारी हार दे दी| DLS नियम क्या होता है वो हम आपको आगे बताएंगे|
भारत ने मैच में 184 रन बनाए
बतादें कि, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे। इधर जवाब में 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को बीच में बारिश के चलते एक खास मौका मिल गया| DLS नियम के तहत बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रनों का नया टारगेट दिया गया| लेकिन फिर भी टीम 16.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई कर इस प्रकार कुल 5 रनों के साथ भारतीय टीम से हार गई|
क्या है DLS नियम?
DLS यानि डकवर्थ-लुईस नियम (DLS Method) एक ऐसा फॉर्मूला है जिससे बारिश से बाधित हुए मैच में ओवर और टार्गेट को घटा दिया जाता है और घटाकर एक नया लक्ष्य तय किया जाता है| अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो डकवर्थ-लुईस नियम का नाम जरूर सुना होगा|