लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच बढी वाहन चालकों को टोल दरों का लगेगा झटका
Loksabha Election 2024
एनएचएआई ने एक अप्रैल से गदपुरी, होटल व मथुरा में टोल दरें बढाने की की तैयारी
एक अप्रैल रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी नई टोल दरें
फरीदाबाद। Loksabha Election 2024: दयाराम वशिष्ठ: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली आगरा हाईवे एनएच 19 पर लोकसभा चुनाव से पहले वाहन चालकों का बढी हुई टोल दरों का झटका झेलना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एनएचएआई) ने फरीदाबाद के गदपुरी, होडल के करमन बॉर्डर, मथुरा के महुअन टोल प्लाजा पर टोल की बढी हुई दरें तय कर दी हैं। एक अप्रैल की रात 12 बजे से नई टोल दरों की वसूली शुरू हो जाएगी। क्यूब हाईवे कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड वैभव शर्मा ने बताया कि तीनों टोल पर बढी दरें एक अप्रैल की रात 12 बजे से वसूले जाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं।
नेशनल हाईवे नंबर 19 पर फरीदाबाद से पलवल आने-जाने के लिए वाहन चालकों को अब एक अप्रैल से पहले की तुलना में अधिक पैसे खर्च करने पडेंगे। गदपुरी टोल प्लाजा के बढे रेट के मुताबिक हल्के वाहन कार, वैन व जीप चालक को पहले की तुलना में पांच रूपये अधिक देने होंगे। हल्के व भारी व्यवसायिक वाहनों को एकल यात्रा में 10 रूपये अधिक देने होंगे। जबकि बसों के मासिक पास में 420 रूपये की वृद्धि की गई है। अगर तीनों टोल प्लाजा की हम बात करें तो वाहन चालकों को दिल्ली से आगरा के बीच और अधिक जेब ढीली करनी होगी।
20 किलोमीटर दायरे में मासिक पास पहले की तरह 200 रूपये वसूला जाएगा
गदपुरी टोल प्रबंधक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गदपुरी टोल प्लाजा पर लोकल कार चालकों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में बनाए जाने वाले मासिक पास में कोई वृद्धि नहीं की गई है। लोकल कार का 20 किलोमीटर दायरे में मासिक पास पहले की तरह 200 रूपये में ही बनाया जाएगा।
एक अप्रैल से गदपुरी टोल प्लाजा के नए रेट
वाहनों की कैटेगरी एकल यात्रा डबल यात्रा मासिक पास
हल्के वाहन कार, वैन 120 180 4010
हल्के वाहन व्यवसायिक व मिनी बस 190 280 6275
भारी व्यवसायिक वाहन, बस या ट्रक टू एक्सल 385 580 12885
मल्टी एक्सल 595 890 19815
साल एक्सल 755 1130 25085
लोकल कार 20 किलोमीटर दायरे में 200 रूपए
गदपुरी टोल प्लाजा के पुराने रेट
कैटेगरी एकल यात्रा डबल यात्रा मासिक पास
हल्के वाहन कार, वैन 115 175 3875
हल्के वाहन व्यवसायिक व मिनी बस 180 275 6070
बस या ट्रक टू एक्सल 375 560 12465
भारी वाहन व्यवसायिक मल्टी एक्सल 575 865 19170
साल एक्सल 730 1090 24260
लोकल कार 20 किलोमीटर दायरे में 200 रूपए