Increase in health services in Punjab

Editorial: पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा मान सरकार की कामयाबी

Edit2

Increase in health services in Punjab

Increase in health services in Punjab is a success of the government: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ने जिस प्रकार स्वास्थ्य सेवाओं का प्रारूप बदल दिया है, वह काबिले तारीफ है और यह पंजाब के लोगों के स्वास्थ्य को कायम रखने एवं बेहतर बनाने की दिशा में मील का पत्थर है। मुख्यमंत्री मान ने 58 अत्याधुनिक सेवाओं से युक्त एंबुलेंस को रवाना किया है। राज्य के दूर दराज के इलाकों में लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में यह उल्लेखनीय कदम है। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री सडक़ सुरक्षा फोर्स के वाहनों को भी हरी झंडी दिखाई थी, हाईवे पर यह फोर्स आपात काल में वाहन चालकों को मदद मुहैया कराती है। पंजाब में यह अनुपम प्रयोग है, क्योंकि हाईवे पर हादसों की रोकथाम के साथ उन हादसों के शिकार हुए लोगों को तुरंत मेडिकल मदद मुहैया कराना आवश्यक है। अब ये एंबुलेंस इन सडक़ सुरक्षा फोर्स के साथ मिलकर काम करेंगी और हादसे की सूरत में तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगी।

गौरतलब है कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार जिस प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए आयाम स्थापित कर रही है, वे प्रदेश की जनता के कल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कदम साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मान के द्वारा जिस प्रकार से राज्य में विकास कार्यों की शुरुआत की गई है, उससे राज्य विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है और अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब देश में विकसित राज्यों में शुमार होगा। यह कितना अद्भुत है कि राज्य में ऐसे स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, जोकि अपने आप में किसी बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए कारगर साबित होने जा रहे हैं। राज्य में स्कूल ऑफ एमिनेंस खोले गए हैं। इसी प्रकार राज्य में नागरिकों के स्वास्थ्य को कायम रखने के लिए आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं। निश्चित रूप से स्कूल आफ एमिनेंस जहां बच्चों के सपनों को नई उड़ान देंगे वहीं क्लीनिक जनता की सेहत के रखवाले बनेंगे।

पंजाब में शैक्षिक स्वरूप अब बदला हुआ नजर आ रहा है और नए खुल रहे एमिनेंस स्कूल और लाइब्रेरी की सुविधा से शिक्षा जगत रोशन हो रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक कार्य किया है और उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। अब पार्टी की पंजाब में सरकार भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है, जोकि बेहद सराहनीय है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, उद्योग एवं राजस्व आदि जुटाने के संदर्भ में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिनकी बदौलत अब पंजाब गतिमान नजर आ रहा है। यह भी कितना कल्याणकारी है कि अब राज्य में आम आदमी क्लीनिक बनाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से घर-पड़ोस में ही मेडिकल सेवाएं उपलब्ध हैं।

एक नागरिक की अच्छे स्कूल, अस्पताल, रोजगार के अलावा ज्यादा जरूरतें नहीं होती। पंजाब सरकार का कहना है कि अब राज्य में 20 हजार सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचा मजबूत किया जाएगा। आम आदमी पार्टी सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में भारी रियायतें जनता को प्रदान की हैं, इससे जनता का जीवन सुखद हुआ है। बिजली की दरों में रियायत भी ऐसा ही फैसला है, इससे पंजाब के निम्न और मध्यम वर्ग पर महंगाई की मार कम हुई है और उसको अपने दूसरे खर्च निपटाने में आसानी हो रही है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूरे राज्य में परिवर्तन का जैसा माहौल बनाया है, उसके बाद से शिक्षा, चिकित्सा, सरकारी क्षेत्र, रोजगार, पुलिस, उद्योग, बिजली, कृषि आदि में बदलाव साफ नजर आ रहा है। एक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा और क्या हो सकती है कि वह जनता की भलाई के लिए काम करे। होना तो यह चाहिए कि राज्य एवं देश प्रगति करें और जरूरतमंदों को भी उस प्रगति का फायदा मिले।

पंजाब में अब सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, वहीं कॉन्ट्रेक्ट आधारित कर्मचारियों को नियमित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मान का यह कहना सर्वथा उचित प्रतीत होता है कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल आम लोगों को राजनीति के केंद्र में लेकर आए हैं, उन्होंने राजनीति के मायने बदल दिए हैं। एक सरकार को ज्यादा से ज्यादा जनता केंद्रित होना चाहिए और यही आप सरकार कर रही है। वास्तव में एक राज्य सरकार के जन सरोकार इसी तरह सामने आते हैं, जब वह जनता की सुविधा के लिए कदम उठाती है। राज्य को विकास की दरकार है और सरकार को इस दिशा में और प्रभावी तरीके से कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़ें:

Editorial: अग्निपथ योजना के प्रति दृष्टिकोण को बदलना है जरूरी

Editorial: अगर माननीय एक-दूसरे की नहीं सुनेंगे तो देश कैसे चलेगा

Editorial: देश में विकास की नई संभावनाओं को बढ़ाने वाला बजट