आयकर विभाग ने जारी किए नए आंकड़े, 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भरी ITR
- By Sheena --
- Monday, 31 Jul, 2023
Income Tax Department released new figures more than 6 crore people filled ITR
नई दिल्ली - वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अब तक 6 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं। यह नंबर पिछले साल 31 जुलाई तक दर्ज किया गया था। आई.टी.आर के आंकड़े को पार कर गया है वेतनभोगी वर्ग और ऐसे लोगों के लिए जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए आई.टी.आर प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में हुई भस्म आरती, शिवभक्तों की भीड़
आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि 30 जुलाई दोपहर 1 बजे तक 6 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं, जो पिछले साल 31 जुलाई तक दाखिल किए गए थे। आई.टी.आर (ITR) के आंकड़ों से भी ज्यादा हैं आयकर विभाग ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर आज दोपहर एक बजे तक 46 लाख से अधिक सफल 'लॉगिन' हो चुके हैं। शनिवार को 1.78 करोड़ सफल 'लॉगिन' हुए।
31 जुलाई के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं को विलंब शुल्क देना होगा। अगर कोई व्यक्ति एक साल में 5 लाख रुपये से ज्यादा कमाता है तो उसे 5,000 रुपये लेट पेनाल्टी देनी होगी। यदि किसी करदाता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है, तो उसे विलंब शुल्क के रूप में 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जुर्माने के साथ देर से दाखिल करने का विकल्प 31 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध है।