इन द मोमेंट नामक प्रदर्शनी का हुआ उद्धघाटन

इन द मोमेंट नामक प्रदर्शनी का हुआ उद्धघाटन

In the Moment Exhibition

In the Moment Exhibition

11 मई 2023 लखनऊ। In the Moment Exhibition: श्रीमती श्रीला गोकर्ण द्वारा कृत डिजिटल और मिक्सड मिडिया आर्ट वक्र्स पेन्टिंग्स (Digital and Mixed Media Art Works Paintings) की प्रदर्शनी का उद्धघाटन गुरुवार  को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (India International Center) एनेक्सी लोधी रोड नई दिल्ली की आर्ट गैलरी में सम्पन्न हुआ ।  प्रदर्शनी  11 मई 2023  से 14 मई 2023 तक चलेंगी, जिसमे कला प्रेमी प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक पेंटिग्स का लुत्फ उठा सकते है।

 श्रीमती श्रीला द्वारा बनायी गयी सभी कलाकृतियां उनके बचपन व तत्पश्चाचात मंगलौर के तटीय शहर में बिताये गये उनके जीवन पर आधारित है जिन पर इसकी भौगोलिक एवं सांस्कृतिक छाप विद्यमान है। इन द मोमेंट नामक प्रदर्शनी में कुल 22 पेंटिग्स प्रदर्शित  की जा रही है। जिसमे प्रत्येक पेंटिग देखने वाले के लिए मनमोहक होने के साथ-साथ जीवन को वर्तमान में जीने हेतु अभिप्रेरित करती है। 

श्रीमती श्रीला गोकर्ण ने कहा कि इन पेंटिग्स को बनाना सुखद एवं अद्भुत अनुभव रहा है। ऐसी प्रदर्शनी को अवश्य देखना चाहिए। प्रदर्शनी में लगी सभी पेंटिग्स देखना सभी को यादगार रहेगा।

यह पढ़ें:

यूपी में पिछले 2 साल में धर्म परिवर्तन के आरोप में 833 गिरफ्तार

'द केरला स्टोरी' की टीम ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात, सीएम ने मुस्कुराते हुए दी ये प्रतिक्रिया

घर में आग लगने से भीषण हादसा, चार बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौत, CM योगी ने जताया दुख