शिमला में ब्राह्मणसभा धर्मशाला कैथू के सामुदायिक भवन का उदघाटन 02 अक्टूबर को
शिमला में ब्राह्मणसभा धर्मशाला कैथू के सामुदायिक भवन का उदघाटन 02 अक्टूबर को
शिमला। श्री ब्राह्मण सभा शिमला पंजी. शिमला में पिछले 105 सालों से कार्य कर रहे हैं , सभा पुरातन संस्कृति, संस्कार, समाज कल्याण के कार्य, असहाय लोगो की यथायोग्य सहायता आदि समाज कल्याण के कार्य करते आ रहे हैं।कार्यकरिणी की बैठक उप प्रधान किशोरीलाल पंडित की अध्यक्षता में हुई जिसमें महासचिव मनोहरलाल शर्मा , संरक्षक अश्वनी गर्ग, महिला उपसमिति की अध्यक्ष श्रीमती रंजू शर्मा, सचिव श्रीमती कंचन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मदन शर्मा, बंसी राम शर्मा, अनूप वैद्य, अरविंद शर्मा, सतपाल शर्मा ( पिंटू ) आदि ने भाग लिया। जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि पं. ऋषिराम मेमोरियल श्री ब्राह्मणसभा धर्मशाला कैथू के सामुदायिक भवन का उदघाटन 02 अक्टूबर 2022 ( रविवार ) को कैथू ( नजदीक रेन शैल्टर पुलिस लाइन ) में किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय शहरी विकास, सहकारिता, कानून व संसदीय कार्यकारी मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज जी और हिम.फेड. अध्यक्ष श्री गणेश दत्त शर्मा जी अतिथि होंगे।यह जानकारी प्रेस सचिव जया शर्मा ने दी।