सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ
सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ
दिनॉंक 25.03.2022 से दिल्ली जं0 तथा बाडमेर के बीच
सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शुभारंभ
रेलगाड़ी की नियमित सेवा दिनॉंक 25.03.2022 से दिल्ली जं0 से तथा 28.03.2022 से बाडमेर से चलेगी
........
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दिनॉंक 25.03.2022 से दिल्ली जं0 तथा बाडमेर के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाडी संख्या 20487/20488 का शुभारम्भ निम्नानुसार करेगी:-
20488 दिल्ली जं0-बाडमेर (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी की नियमित सेवा दिनॉंक 25.03.2022 से दिल्ली जं0 से प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 03.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे बाडमेर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 20487 बाडमेर-दिल्ली जं0 (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी को नियमित सेवा दिनॉंक 28.03.2022 से बाडमेर से प्रत्येक सोमवार और वीरवार को रात्रि 09.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.35 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली 20487/20488 दिल्ली जं0 बाडमेर-दिल्ली जं0 (सप्ताह में दो दिन) सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी मार्ग में उतरलाई, बलोतरा, समदड़ी, लूनी, जोधपुर जं0, मेडता रोड, डेगाना जं0, मकराना जं0, फुलेरा जं0, जयपुर, गॉंधीनगर जयपुर, दौसा, अलवर,रेवाड़ी जं0, गुडगॉंव तथा दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।