In Uttarkashi, a young man was accused of changing his name to implicate two girls, a case was registered with the police

उत्तरकाशी में युवक पर नाम बदलकर दो लड़कियों को फंसाने का आरोप, पुलिस में केस दर्ज

In Uttarkashi, a young man was accused of changing his name to implicate two girls, a case was regis

In Uttarkashi, a young man was accused of changing his name to implicate two girls, a case was regis

In Uttarkashi, a young man was accused of changing his name to implicate two girls- उत्तरकाशी के आराकोट में एक युवक ने अपना नाम बदलकर पहले दो सगी बहनों को झांसे में फंसाया और फिर उन्हें भगाने का प्रयास किया।

आराकोट के मोल्डी में सेब बगीचों में काम करने वाली नेपाली मूल की महिला ने मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले युवक नवाब खान पर बेटियों को भगाने के प्रयास का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि युवक और नाबालिग लड़कियों की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी।

महिला ने इस मामले में आराकोट पुलिस चौकी में तहरीर भी दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला नवाब खान उसकी दो बेटियों से गुड्डू बनकर फोन पर अश्लील बातें करता था। ये लोग दो साल से पब्जी और दूसरे ऑनलाइन गेम खेल रहे थे और इसी के जरिए उनकी जान-पहचान हुई। गुरुवार को वो उन्हें लेने आराकोट मोल्डी आया था, जहां स्थानीय लोगों ने उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया।

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनकी बेटियों को डराया धमकाया जा रहा है। आरोपी कुछ अश्लील चैट वायरल करने की धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि बीते रोज लड़के ने उनकी दोनों बेटियों को त्यूणी बुलाया और कहा कि उनको मुंबई में काम दिलवाएगा और वहीं शादी कर लेगा। उसने लड़कियों को ये बात किसी और को बताने से मना किया और ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

इस मामले में देवभूमि रक्षा अभियान के सदस्य राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं को हल्के में ले रही है।

वहीं, थाना अध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।