यहां होने वाली है सीजन की पहली Snowfall, देर न करते हुए बुक करले टिकट और घूमे हसीन वादियों में बसा ये शहर
- By Sheena --
- Friday, 29 Sep, 2023
In This Season Enjoy Gulmarg First Snowfall Know Here How To Reach There
Gulmarg First Snowfall: सर्दियां आती जाएं तो सबको इंतज़ार रहता है की Snowfall का नज़ारा देखा जाएं और बर्फबारी का मज़ा लिया जाएं। ऐसे में सभी को पहले कश्मीर की याद आती है और लोग यह खूब एन्जॉय करने आते है। क्योंकि अब सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है और हर एक मन में पहले से ही बहुत से प्लान बन चुके है जैसे की कोई परिवार के साथ स्नोफॉल देखना जाना चाहता है तो कोई प्रेमिका तो कई बीवी के साथ। इस बार की स्नोफॉल का टाइम कुछ ख़ास और जल्दी होने वाला है। जी हां, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। रविवार को स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इसके बाद मौसम सुहाना हो गया है। हल्की बर्फबारी से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई थी जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही थी। ऐसी संभावना है कि अब आने वाले दिनों में रुक-रुककर बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में जिन लोगों को गुलमर्ग के सीजन की पहली बर्फबारी देखनी है, वो फौरन गुलमर्ग का प्लान बना सकते हैं।
क्या आप जानते हैं TTE और TC के क्या-क्या काम होते है? चलिए इस लेख में जानते है विस्तार से
गुलमर्ग की सैर के लिए देश और दुनिया से लाखों तादाद में टूरिस्ट आते हैं। गुलमर्ग समुद्र तल से करीब 2730 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक बेहद ही सुंदर हिल स्टेशन है जहां घूमने के बाद टूरिस्ट इस हिल स्टेशन को भूल नहीं पाते हैं। गुलमर्ग की स्की ढलानों को दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है। ये ही वजह है कि सर्दियों में विदेशों से भी यहां टूरिस्ट स्कीइंग के लिए आते हैं। गुलमर्ग का अर्थ है- फूलों का मैदान। गुलमर्ग में अनेक किस्म के फूलों के पौधे हैं। ऐसा कहा जाता है कि मुगल काल में जहांगीर ने गुलमर्ग से कई तरह के फूल के पौधों को लाकर अपने बगीचों में लगवाया था।
ब्रिटिश काल के दौरान ब्रिटिश अधिकारी गुलमर्ग में गर्मियों के दौरान आराम करने के लिए आया करते थे। यहां वो गर्मियों की छुट्टियां बिताते थे। इस जगह का नाम गुलमर्ग 16वीं सदी के चक वंश के सुल्तान सलमान युसूफ शाह ने रखा था। टूरिस्ट यहा स्ट्रॉबेरी घाटी की सैर कर सकते हैं। जहां टूरिस्ट अलग- अलग प्रजाति के स्ट्रॉबेरी के पौधों को देख सकते हैं। इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता टूरिस्टों का मन मोह लेती है। इस घाटी कि सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काफी है।
हम आपको बतादें की पर्यटकों के लिए यहां ख़ास इंतज़ाम किए गए है। रहने से लेकर खाने-पीने का पूरा प्रबंध किया गया है। बड़ो से लेकर बच्चों तक यहां बहुत खूबसूरत नज़ारे और राइड दी गयी है। यहां के लोकल फ़ूड की अगर बात करे तो यहां के ट्रेडिशनल खाने की बात की अलग है, ऐसा लगेगा न की आप घर से दूर आए है। तो देर न करते हुए आप भी जल्दी बुक करें अपनी टिकट और लुत्फ़ उठाएं सीजन की पहली स्नोफॉल का गुलमर्ग में।
चलिए जानते है गुलमर्ग कैसे जाया जा सकता है ?
1. ट्रेन से गुलमर्ग कैसे पहुंचे: गुलमर्ग का निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू रेलवे स्टेशन है, जो गुलमर्ग से 290 किमी दूर स्थित है। आप जम्मू से श्रीनगर के लिए बस पकड़ सकते हैं या फिर आप सीधे गुलमर्ग के लिए कैब या बस पर ले सकते हैं।
2. सड़क मार्ग से गुलमर्ग कैसे पहुंचे: गुलमर्ग हिमाचल प्रदेश के कुछ शहरों से जम्मू और कश्मीर के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। दिल्ली से गुलमर्ग के लिए सीधी बसें उपलब्ध हैं। इस रूट पर सरकारी और निजी दोनों डीलक्स और लग्जरी बसें चलती हैं। सड़क मार्ग से गुलमर्ग श्रीनगर से लगभग 60 किमी दूर है, जहां सेल्फ-ड्राइव कार द्वारा पहुंचा जा सकता है। नई दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के अलावा गुलमर्ग के लिए अन्य राज्यों से सीधी बसें मिलना काफी मुश्किल है।
3. फ्लाइट से गुलमर्ग कैसे पहुंचे: गुलमर्ग का निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर हवाई अड्डा है जो देश के सभी प्रमुख हवाई अड्डों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अगर आपको बजट में किसी भी तरह की परेशानी नहीं है, तो हवाई यात्रा सबसे अच्छा विकल्प है। हवाई अड्डा गुलमर्ग से लगभग 60 किमी दूर स्थित है और आप हवाई अड्डे से गुलमर्ग के लिए कैब या बस ले सकते हैं। श्रीनगर हवाई अड्डे को शेख उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कहा जाता है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक गुलमर्ग जाने के लिए नई दिल्ली से उड़ान भर सकते हैं और श्रीनगर के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट ले सकते हैं।
4. दिल्ली से गुलमर्ग कैसे पहुंचे: आप दिल्ली से गुलमर्ग के लिए सीधी बस ले सकते हैं। यदि आप फ्लाइट से यात्रा करना चाहते हैं, तो आप नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट बुक कर सकते हैं। श्रीनगर से गुलमर्ग पहुंचने के लिए आपको सड़क परिवहन से जाना होगा। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली से जम्मू के लिए सीधी ट्रेनें ले सकते हैं, जिनमें जम्मू राजधानी, झेलम एक्सप्रेस, उत्तर एस क्रांति आदि शामिल हैं। जम्मू से, आप गुलमर्ग के लिए बस या कैब भी ले सकते हैं।
5. श्रीनगर से गुलमर्ग कैसे पहुंचे: श्रीनगर और गुलमर्ग लगभग 60 किमी दूर हैं। श्रीनगर से गुलमर्ग पहुंचने का एकमात्र रास्ता सड़क परिवहन है। आप श्रीनगर के तंगमर्ग मार्केट से गुलमर्ग के लिए सीधी बसें, मिनी कोच और जीप ले सकते हैं। सड़क परिवहन के माध्यम से गुलमर्ग पहुंचने में एक घंटे से थोड़ा अधिक समय लगेगा। गुलमर्ग में कोई हवाई अड्डा या रेलवे स्टेशन नहीं है। इस प्रकार, श्रीनगर से गुलमर्ग पहुंचने के लिए सड़क परिवहन एक बेहतर विकल्प है।
6. मनाली से गुलमर्ग कैसे पहुंचे: मनाली गुलमर्ग से 600 किमी दूर है। मनाली का निकटतम हवाई अड्डा भुंतर है और भुंतर से आप श्रीनगर हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान भर सकते हैं। हवाई अड्डे से, आप गुलमर्ग पहुँचने के लिए सड़क परिवहन की मदद ले सकते हैं। यदि आप ट्रेनों को चुनने की योजना बना रहे हैं, तो उत्तर एस क्रांति एकमात्र ट्रेन है जो मनाली और उधमपुर के बीच चलती है। अन्य विकल्प चंडीगढ़ पहुंचकर, चंडीगढ़ से उधमपुर के लिए ट्रेन ले सकते हैं। उधमपुर से, आपको सड़क परिवहन के माध्यम से गुलमर्ग पहुंचना होगा। मनाली से गुलमर्ग के लिए सीधी बसें या कैब मिलना काफी कठिन है।