इन देशो में खाना खाते हुए फोन न इस्तेमाल करने पर मिलता है अच्छा डिस्काउंट, जानें काफी रोचक है वजह
- By Sheena --
- Tuesday, 04 Apr, 2023
In these countries you get a good discount for not using mobile phone while eating
Mobile Phone Ban In Restaurant: आजकल जिसे देखों मोबाइल का इस्तेमाल कहीं भी करने लग जाता है। लोग तो ट्रेन, बस, ऑटो गाड़ी, मोटरसाईकल आदि में भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से नहीं हटते है। अब तो बढ़ो से लेकर छोटे बच्चे भी ज्यादा मोबाइल के पीछे दीवाने हो गए है। आज के वक्त में टीवी तो नहीं, पर बच्चे मोबाइल और टैबलेट पर लगे रहते हैं। जब से सोशल मीडिया का ट्रेंड बढ़ा है, तब से सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी इसी कड़ी में जुड़ गए हैं। खाने-पीने के वक्त मोबाइल फोन देखते रहना आम हो गया है। ऐसे में एक रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों के लिए नियम बनाया है जिसकी तारीफ तो लोग कर रहे हैं पर उसके कारण के बारे में जब आप जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। जी हां, जापान में एक रेस्टोरेंट है जिन्होंने अपने यहां मोबाइल फोन्स इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। आइए जानते है इसके पीछे की वजह को।
जानें बैन लगाने का कारण
जापान के टोक्यो में एक रेस्टोरेंट के कर्मियों ने इस बात को नोटिस किया कि आखिर इतनी देर क्यों लग रही है, तब उन्होंने पाया कि जो लोग देर तक रुक रहे हैं, वो रैमन ठंडा होने तक फोन चलाते रहते हैं और मोबाइल पर वीडियोज देखते-देखते ही खाते हैं जिससे उन्हें देर लगने लगती है। रेस्टोरेंट के मालिक काई ने कहा कि वो हकाटा रैमन सर्व करते हैं जो सिर्फ 1 मिलिमीटर चौड़ी होती है। इतनी पतली होने की वजह से वो जल्दी स्ट्रेच हो जाती है और तुरंत ही बर्बाद हो जाती है।
लोगों से खुद जाकर फोन छोड़ने का करते हैं अनुरोध
ये सब देखकर उन्होंने मोबाइल पर बैन ही लगा दिया। बैन लगाने से उनकी आंखों के सामने उनकी ही डिश बर्बाद नहीं होती, और दूसरा ये कि पीक समय में, जब भीड़ बहुत ज्यादा होती है, तो अंदर बैठे 30 लोगों की मोबाइल चलाने की आदत की वजह से, बाहर 10 अतिरिक्त लोग इंतजार करते नहीं रह जाते हैं। जापान में इस रेस्टोरेंट के नियम को लेकर काफी चर्चा है। रेस्टोरेंट में सिर्फ 30 सीटे हैं और उन्होंने दुकान में कहीं भी ऐसा साइन नहीं लगाया है, वो लोगों के पास खुद जाकर ऐसा करने को कहते हैं।