पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की अहम बैठक में प्रदेश के अनेको मुद्दो पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की अहम बैठक में प्रदेश के अनेको मुद्दो पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की अहम बैठक में प्रदेश के अनेको मुद्दो पर हुई विस्तारपूर्वक   चर्चा

पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की अहम बैठक में प्रदेश के अनेको मुद्दो पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

चंडीगढ़, 31मई: पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की मीटिंग चेयरमैन प्रो इमैनुअल नाहर की अध्यक्षता में अल्प संख्यक आयोग के कार्यालय में हुई। इस मीटिंग में आयोग के सीनियर वाइस चेयरमैन डा मोहमद रफ़ी,मैंबर डा सलिल कुमार जैन, बहादुर खान, नासीर सलमानी,अहमद अली गुड्डू, सुभाष कुमार टोबा, गुलाम हुसैन, लाल हुसैन उपस्थित थे। इस मीटिंग में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का दौरा जल्दी करने का मता पास किया गया है।

मीटिंग में सरकार को कबिरस्तानों की सांभ  संभाल के लिए फंड जारी करने के लिए भी सहमति बनी है। जिस गांव में मुस्लिम या ईसाई समाज होने के बावजूद भी कब्रिस्तान नही है तो सरकार को कब्रिस्तान के लिए जगह देने पर भी सहमति बनी है। इस मीटिंग में 2021-2022 की सलाना रिपोर्ट को भी विस्तार पूर्वक तैयार करने का प्रस्ताव पास किया गया। आयोग ने सरकार को पत्र लिख कर मांग की है कि प्रदेश में  अल्प संख्यक समाज के लोगों को आ रही समस्याओं को पहल आधार पर सुलझाना चाहिए। डा सलिल जैन ने कहा पंजाब सरकार ने 2016 में जैन समाज को अल्प संख्यक सर्टिफिकेट जारी करने की हदायित दी थी पर अभी भी कुछ जिलों में सर्टिफिकेट जारी नहीं हो रहे, डा जैन ने कहा इस पर विचार विमर्श  करके कोई ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि जैन समाज के लोगों को आ रही मुश्किलों से मुक्ति मिल सके।