सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुवर के पावन सान्निध्य में...
BREAKING
''मैं माफी चाहता हूं, उम्मीद है आप माफ करेंगे''; अश्लीलता फैलाने पर नामी यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, लोगों से गालियां पड़ रहीं यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए क्या ट्रंप और पुतिन में हुई बातचीत? क्रेमलिन से आया हैरान करने वाला जवाब महिलाओं के फोटो अश्लील बनाकर ब्लैकमेलिंग, पुलिस ने तीन आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार नाचते-नाचते स्टेज पर अचानक मौत; युवती का ये VIDEO डरा रहा, बहन की शादी में शामिल होने आई थी, एक पल में खत्म हुई जिंदगी महाकुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, संगम में पवित्र स्नान; पक्षियों को दाना खिलाकर आस्था की डुबकी लगाई, फिर पूजा-अर्चना-आरती की

सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुवर के पावन सान्निध्य में...

Siddhaguru Sri Siddheshwar Brahmarshi Guruvar

Siddhaguru Sri Siddheshwar Brahmarshi Guruvar

जयपुर में बसंत उत्सव 10 को तथा कल्याण महोत्सव बीकानेर में 16 को

जयपुर। Siddhaguru Sri Siddheshwar Brahmarshi Guruvar: जिनकी एक दृष्टि ही जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है, ऐसे श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुवर सिद्धगुरुजी बसंत महोत्सव 2025 के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपना दिव्य सान्निध्य प्रदान करने पधार रहे हैं। यह जानकारी श्रीसिद्धेश्वर तीर्थ ब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सांखला ने दी। उन्होंने बताया कि जयपुर के स्टैचू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में सोमवार 10 फरवरी की शाम 4:30 बजे गुरु दर्शन, गुरु आशीर्वाद एवं कल्याणकारी प्रार्थनाएं होगी। रमेश सांखला ने बताया कि विश्व धर्म चेतना मंच के जयपुर केंद्र की ओर से गुरुभक्त राजेंद्र चौधरी के संयोजन, अध्यक्षता में यह आयोजन होगा। श्री ब्रह्मर्षि आश्रम की ग्लोबल चेयरपर्सन सरला बोथरा ने बताया कि पूज्यश्री सिद्धगुरुजी अपने उपदेश में कहते हैं कि शिक्षा, सेवा एवं साधना ही हमारा जीवन होना चाहिए। जीवन में संयम, अहिंसा, तप, दर्शन और चरित्र (कर्म) का सुंदर समन्वय होना चाहिए ताकि हमारा जीवन आत्मदर्शन का बने, प्रदर्शन का नहीं। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुदेवश्री का अगला कार्यक्रम 16 फरवरी को बीकानेर संभाग मुख्यालय पर कल्याण महोत्सव के रूप में होगा। जो कि जैसलमेर रोड स्थित महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में रविवार शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। आश्रम से जुड़े गुरुभक्त रवि प्रकाश पुगलिया परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में गुवाहाटी से हरिन महंता व हैदराबाद से विक्रम दादा तथा अध्यक्षता समाजसेवी गणेश छलानी करेंगे। यहां पर सिद्धगुरु श्रीसिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव स्वागत समारोह समिति के तत्वाधान में स्वागत अध्यक्ष उद्योगपति बसंत नौलखा होंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अनेक गणमान्य लोगों को शामिल कर आयोजन समिति का भी गठन किया गया है।