जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में...

Jagatguru Shri Vasant Vijayanand Giri Ji Maharaj
श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा एवं यज्ञ पूजा महोत्सव आज से हल्द्वानी के एमबीपीजी इंटर कॉलेज ग्राउंड में
अनेक गणमान्य अतिथि होंगे शामिल, आस्था चैनल व थॉट योगा पर होगा लाइव
हल्द्वानी। Jagatguru Shri Vasant Vijayanand Giri Ji Maharaj: चैत्र नवरात्रि के पावन मास में परमहंस परिव्राजकाचार्य अनन्त श्री विभूषित कृष्णगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु 1008 परम पूज्यपाद श्री वसन्त विजयानन्द गिरी जी महाराज के दिव्य सानिध्य में यहां श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा एवं यज्ञ पूजा महोत्सव का अति दिव्य आयोजन 30 मार्च से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल तक सुचारू रूप से चलेगा। उत्तराखंड राज्य की वित्तीय राजधानी के रूप में प्रसिद्ध, प्राकृतिक सुंदरता वाले खूबसूरत शहर हल्द्वानी के एमबीपीजी इंटर कॉलेज ग्राउंड में 14 दिवसीय आयोजन के लिए समस्त तैयारियां लगभग संपन्न हो चुकी है। देवभूमि उत्तराखंड के सुरम्य नैनीताल जिले के कुमाऊं क्षेत्र के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी के जनमानस को भक्ति एवं आध्यात्मिक सागर से सराबोर करने इस भव्यता पूर्ण महोत्सव में सिद्ध साधक संत, जगतगुरु, कृष्णगिरी पीठाधीश्वर का पहली बार यहां आगमन हुआ है। श्रीपार्श्व पद्मावती शक्ति पीठ तीर्थ धाम कृष्णगिरी के हल्द्वानी चैप्टर के प्रमुख हेमंत पांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 30 मार्च रविवार से प्रतिदिन आयोजन स्थल पर प्रात: 10 बजे से विशेष साधना पूजा होगी। दोपहर 3 बजे से श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा का वाचन जगतगुरु श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज के श्रीमुखारविंद से होगा तथा शाम को इन्हीं के पावन सानिध्य में 6 बजे से सर्व सिद्धि प्रदायक सर्व देवी देवता महायज्ञ होगा। पांडे ने बताया कि इस दौरान बतौर अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष समरपाल चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि काशी के विद्वान पंडितों के माध्यम से दुर्लभ औषधियों, चंदन, आम व अगर तगर की लकड़ियों, गाय के घी, विभिन्न प्रकार के मेवे आदि की आहुतियां महायज्ञ में बीज मंत्रों से विधिवत रूप से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम को 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजन स्थल पर महाप्रसाद भी रहेगा। पांडे के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं में विजय चौधरी, प्रमोद पांडे, नरेश साजवाणी, महेश खुल्बे, पंकज पांडे अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं। पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल एवं जगतगुरु के अधिकृत यूट्यूब चैनल थॉट योगा पर लाइव प्रसारित होगा। साथ ही पांडे ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धावान लोगों से आयोजन में शामिल होकर अतिदिव्य लाभ लेने की अपील की है।