किन्नर गुरु बनने की चाहत में पैसे देकर खुद अपना कटवाया...जानें कैसे रची साजिश!

Transgender Disput in Ghaziabad
Transgender Disput in Ghaziabad: गाजियाबाद जिले में एक सोते हुए युवक के प्राइवेट पार्ट को काटने का मामला सामने आया है. इसकी जो सच्चाई सामने आई है, वह हैरान करने वाली है, क्योंकि जिस युवक का प्राइवेट पार्ट काटा गया है, वह पैसों की चाहत में किन्नरों का गुरु बनना चाहता था. इसके लिए उस युवक का किन्नरों के एक गुरु से विवाद रहता था. किन्नरों के गुरु को जब लगा कि युवक उसके पद को छीन लेगा तो उसने युवक का ऐसा सदमा दिया, जो वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.
किन्नरों का गुरु पहले तो युवक के घर पहुंचा. फिर सोते समय युवक को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट कर ले गया. फिलहाल इस घटना को अंजाम देने में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सोते समय युवक का प्राइवेट पार्ट काटा
दरअसल, वेब सिटी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई. बीते 28 फरवरी की रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 42 वर्षीय संजय यादव का गुप्तांग काट दिया था. परिवार ने किन्नर पारो और उसके साथियों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि जिस युवक संजय यादव का प्राइवेट पार्ट काटा गया है, वह किन्नरों की संगत में रहने लगा था. किन्नर को मिलने वाली मोटी रकम और बधाइयां देखकर उसके मन में किन्नरों के गुट का गुरु बनने का ख्याल आया. इसी चाहत में उसका किन्नरों के गुरु से विवाद रहने लगा. इस विवाद के बाद एक दिन जब किन्नर गुरु को मौका मिला तो उसने संजय यादव का सोते समय प्राइवेट पार्ट काट लिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. पुलिस ने जांच में पाया कि संजय यादव किन्नरों का गुरु बनना चाहता था, जिसे लेकर किन्नर गुरु पारो और संजय यादव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर किन्नर पारो ने संजय यादव का गुप्तांग काट दिया. पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है.