अडाणी केस में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 6 मेंबर की एक्सपर्ट कमेटी,जानिए गौतम अडाणी ने इस फैसले पर क्या कहा ?
- By Arun --
- Thursday, 02 Mar, 2023
In the Adani case, the Supreme Court formed an expert committee of 6 members.
Adani-Hindenburg affair:अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 6 मेंबर्स एक्सपर्ट कमेटी बना दी है। रिटायर्ड जज एएम सप्रे इस कमेटी के हेड होंगे। उनके साथ इस कमेटी में जस्टिस जेपी देवधर, ओपी भट, एमवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरेसन शामिल होंगे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने गुरुवार को यह आदेश दिया।
सेबी से भी की रिपोर्ट तलब
इस कमेटी को मामले की जांच सौंपने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया, यानी सेबी से भी स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर की जांच रिपोर्ट तलब की है। सेबी को 2 महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देनी होगी। कोर्ट ने यह भी साफ किया कि कमेटी बनाने से मार्केट रेगुलेटर सेबी की स्वतंत्रता और इसकी जांच प्रोसेस में कोई बाधा नहीं आएगी।
खबरें और भी हैं.... अजब-गजब! कान है या सींग ? भारत के लदाख में इस दुर्लभ जानवर को देख डरे लोग,देखें वीडियो
गौतम अडानी ने ट्वीट कर ये कहा
बता दें कि गौतम अडानी ने इस फैसले का स्वागत किया है। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट कर फैसले का स्वागत किया हैं। उन्होंने कहा- 'अडाणी ग्रुप सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता है। सच की जीत होगी।'इसके आलावा आपको बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी 2 पहलुओं की जांच करेगी.
खबरें और भी हैं....हिमाचल में महंगे हुए घरेलू और व्यावसायिक LPG सिलिंडर,कीमत जान चौंक जाएंगे आप !
कमेटी करेगी 2 पहलुओं की जांच
शेयर मार्केट का रेगुलेटरी फ्रेमवर्क मजबूत करने के उपाय सुझाएगी। यानी मार्केट में होने वाली ट्रेडिंग की निगरानी और पुख्ता की जाएगी।
अडाणी ग्रुप के शेयर्स में तेज गिरावट से जुड़े विवादों की जांच करेगी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद ग्रुप के शेयर्स गिरे थे।
कमेटी के अलावा सेबी भी 2 पहलुओं की जांच करेगी: