सिहाणा गांव में पहाड़ी से चट्टान गिरने से दो मंजिला मकान पूरी तरह नष्ट हो गया; तीन परिवार बेघर, खतरा देख खाली करवा लिए थे घर
- By Arun --
- Wednesday, 19 Jul, 2023
In Sihana village, a two-storey house was completely destroyed due to rock fall from the hill, three
शिमला:जिला शिमला की मकड़ोग पंचायत के सिहाणा गांव में पहाड़ी से चट्टान गिरने से दो मंजिला मकान पूरी तरह नष्ट हो गया। मकान में तीन परिवार रहते थे। गनीमत यह रही कि ग्रामीणों ने इस खतरे को पहले ही भांप लिया था तथा पहाड़ी के नीचे के घर खाली करवा लिए थे।
यह चट्टान घर की छत को नष्ट करते हुए एक कमरे में जा गिरी, जबकि एक अन्य बड़ी चट्टान सडक़ से टकरा कर छत को पार करते हुए एक दूसरे मकान के समीप जा गिरी। फिलहाल यह तीनों परिवार गांव में अन्य लोगों के घर में शरण लिए हुए हैं। प्रशासन की तरफ से पीडि़त परिवारों को पांच-पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।